अयोध्या पुलिस एवं आरएएफ के जवानों ने किया फ्लैग-मार्च, जुटाई खुफिया जानकारी

अयोध्या पुलिस एवं आरएएफ के जवानों ने किया फ्लैग-मार्च, जुटाई खुफिया जानकारी

मिल्कीपुर, अयोध्या। आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य और असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देने के लिए थाना इनायत नगर प्रभारी अरुण प्रताप सिंह, थाना कुमारगंज प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह, थानाध्यक्ष खण्डासा मनोज कुमार यादव थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ शाखा के रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की 101-ए बटालियन प्रयागराज के जवानों ने आगामी त्यौहार को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया।

थाना कुमारगंज प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह एवं थानाध्यक्ष खण्डासा मनोज यादव के नेतृत्व मे थाने के उप निरीक्षकों एवं आरएएफ तथा पुलिस बल के साथ कुमारगंज, खंडासा, अमानीगंज , अमरगंज, इनायत नगर, बारून बाजार, शाहगंज, हैरिंग्टनगंज,कुचेरा सहित प्रमुख बाजारों एवं संवेदनशील मोहल्लों से यह फ्लैग मार्च गुजरा। काफी संख्या में पुलिस बल को देखकर लोग घरों से बाहर निकल आए और दुकानों पर मौजूद लोग पुलिस को फ्लैग मार्च करते देख टकटकी लगाकर देखने लगे।
प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली इनायत नगर अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि आगामी त्योहारों को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। ये फ्लैग मार्च उन लोगों के लिए कड़ी चेतावनी है, जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की फिराक में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत नहीं होने दी जाएगी। जो भी शांति भंग अथवा माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध वाहनों की भी चेकिंग की।
इस मौके पर आरएएफ की 101वीं बटालियन की ए कंपनी के सहायक कमांडेंट संजीव सिंह, इंस्पेक्टर विजयकांत पाण्डेय, पुलिस चौकी प्रभारी बाद में बाजार उमेश वर्मा, उप निरीक्षक अक्षय पटेल तथा सर्किल के थानों के कांस्टेबलों तथा रैपिड एक्शन पुलिस फोर्स के जवान मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|