पुलिस कार्यालय पहुंची महिला ने पति की हत्या के बाद मांगी सुरक्षा!

पुलिस कार्यालय पहुंची महिला ने पति की हत्या के बाद मांगी सुरक्षा!

स्वतंत्र प्रभात।
प्रयागराज ।
 
झुंसी की रहने वाली दीपमाला अपने बच्चों के साथ मंगलवार को पुलिस कार्यालय पहुंची और मदद की गुहार लगाई। उसने पुलिस आयुक्त से सुरक्षा की मांग की है। महिला रोते हुए मीडिया को बताया कि उसके पति सतपाल उर्फ बाबा की झुंसी में 14 अक्तूबर को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। सीसीटीवी फुटेज में हत्यारोपी ननका पासी नजर आया था।
 
उसके देवर ने गोली मारते हुए देखा था। वारदात के बाद से फरार ननका को आज तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी। इसके कारण पूरा परिवार दहशत में है। उसकी जान का खतरा बना हुआ है। आरोप है कि अप्रत्यक्ष रूप से आरोपी उसके परिवार को डरा धमका रहा है। पीड़िता कई बार पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगा चुकी है, लेकिन आरोपी पकड़ा नहीं गया।
 
डर के कारण उसके बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं। इस मामले में झुंसी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ननका के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी है। मुनादी की कार्रवाई हो चुकी है। कोर्ट के आदेश पर उसके घर पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel