राहत की खबर : जनवरी से शुरू हो जायेगा पडरौना-खिरकिया मार्ग निर्माण कार्य

कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात। जनपद के पडरौना नगर से खिरकिया मार्ग जो जटहां और धनहा बिहार को जोड़ती हैं, ऐसे महत्वपूर्ण मार्ग बीते सालों से जर्जर हो चुकी सड़क पर चलना यात्रियों के लिए कठिन डगर साबित हो रहा हैं।
सदर विधायक पडरौना मनीष जायसवाल ने पहल कर लोक निर्माण विभाग देवरिया को पत्र लिखा गया,विभाग द्वारा शासन को अग्रेसित किया गया, शासन से अनुमति मिलने के बाद डी के अहिरवार अधिक्षण अभियंता देवरिया व अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग कुशीनगर द्वारा बीते माह 30 सितंबर को निविदा जारी हुआ और 30 अक्टुबर तक निविदा खोलने की तिथि निर्धारित थी, जिसमें सड़क निर्माण के लिए अनुमानित 1220 लाख का बजट से वर्षा ऋतु सहित 9 माह में सड़क बनाने की अवधि निर्धारित की गयी थी। लेकिन जारी निविदा पत्र में अंकित तिथि से 4 माह बीत रहा है अब तक कोई सुगबुगाहट दिखाई नही दे रही हैं।
पडरौना पीडब्लूडी जेई राजगोपाल प्रसाद ने बताया कि पडरौना से खिरकिया मार्ग निर्माण के लिए टेंडरिंग प्रक्रिया दो माह पूर्व पुरी हो गयी हैं और दिसंबर माह के अंत तक ठीकेदार द्वारा सड़क निर्माण का कार्य आरंभ करा दिया जायेगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List