सम्पूर्ण समाधान दिवस में 49 शिकायती प्रार्थना पत्र में महज 5 का मौके पर हुआ निस्तारण

देवरिया
उत्तर प्रदेश शासन समाधान दिवस को लेकर काफ़ी गंभीर है और अपने मातहत अधिकारियों को समाधान दिवस में आए शिकायतों के शीघ्रता से निस्तारण को लेकर सदैव फरमान जारी किया जाता है। इसके ठीक उलट शनिवार को जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में भाटपाररानी तहसील में आयोजित समाधान दिवस में 49 शिकायती पत्रों में महज 5 शिकायतों का निस्तारण हो सका, जो सिर्फ 10 फीसदी के बराबर है।
जिलाधिकारी द्वारा लेखपालों को अपने हलके में नियमित रूप से भ्रमणशील रहने, भूमि विवादों का समाधान कराने, खलिहान की भूमि, चकरोड अथवा नाला सहित सार्वजनिक भूमि पर किसी भी तरह के अतिक्रमण को हटवाने तथा वरिष्ठ अधिकारियों को उसकी सूचना देने का फरमान जारी किया जाता है। संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली अधिकांश शिकायतें पैमाइश, पारिवारिक संपत्ति विवाद, खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जे से जुड़ी होती है। उनका कहना है कि यदि लेखपाल अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे तो शिकायतों की संख्या में भी कमी आएगी परंतु ऐसे अधिकांश मामलों में अतिचारियों द्वारा अवैध कब्जा बरकरार रहता है।
समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर होगी कठोर कार्रवाई-डीएम
देवरिया।
जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने जनता की समस्याओं को सुनने के बाद विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सका है उनका एक सप्ताह के अंदर शासन की मंशानुसार गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण हो जाना चाहिए। जो समस्याएं जिस स्तर की हैं उनका समाधान उसी स्तर पर किया जाए।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस विभाग से जुडे मामलों की सुनवायी की व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्षो को प्राप्त सभी सन्दर्भाे का निस्तारण प्राथमिकता के साथ कराये जाने का निर्देश दिया। तहसील भाटपाररानी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 49 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से राजस्व विभाग के 36, पुलिस विभाग के 6, अन्य विभाग के 7 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 5 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। अवशेष 44 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग को समाधान हेतु सौंपा गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डॉ राजेश झा, एसडीएम हरिशंकर लाल, एसडीएम न्यायिक गिरीश झा, डीपीआरओ सर्वेश कुमार पांडेय, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी खंड विकास अधिकारी एवं थानाध्यक्ष गण उपस्थित थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

13 Mar 2025 14:55:14
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List