बालाजी नमकीन में निकला जिंदा कीड़ा 

बालाजी नमकीन में निकला जिंदा कीड़ा 

 
 
लखनऊ। 
 
अच्छी गुणवत्ता पाने के लिए जो खाद्य सामग्री हम खरीदते हैं उसकी खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में खाद्य विभाग अग्रणी भूमिका निभाते हैं और उपभोक्ताओं के रूप में हमें यह उम्मीद करने का अधिकार है कि जो खाद्य पदार्थ हम खरीदते हैं और उपभोग करते हैं वे सुरक्षित होंगे।
 
लेकिन बालाजी कंपनी में बना नमकीन हमें नमकीन के साथ कीड़े खिलाता है, तो हम नहीं जानते कि क्या खाना सुरक्षित है। ऐसा ही एक मामला मलिहाबाद क्षेत्र के नई बस्ती धनेवा गांव में देखने को मिला। इसी गांव निवासी प्रदीप मौर्य ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने गांव में ही स्थित एक किराने की दुकान से बालाजी कंपनी में निर्मित खट्टा मीठा नमकीन का 5 रुपए वाला पैकेट लिया और घर आकर एक प्लेट में खोलकर चम्मच से नमकीन भरकर खाने चले तो देखा कि नमकीन में एक जिंदा कीड़ा रेंग रहा है।
 
प्रदीप ने नमकीन को वापस प्लेट में रख दिया और दुकानदार से जाकर नमकीन के पैकेट में जिंदा कीड़ा रेगने की बात बताई तो दुकानदार ने दूसरा पैकट देने की बात कही तो प्रदीप ने मना कर दिया। फिर पैकेट पर लिखी एक्सपायरी डेट देखी तो वह फरवरी वर्ष 2024 तक वैध नकली। अब सवाल यह उठता है कि खाद्य विभाग की लापरवाही से नमकीन कंपनियां जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही हैं जिसका खिमायजा भोली भाली जनता को भुगतना पड़ रहा है। आखिर इसका जिम्मेदार कौन खाद्य विभाग या कंपनी❓

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel