लकड़बग्घा की मौत पर पांच के खिलाफ मुकदमा
कार्यवाही की क्षेत्रीय जनों ने की है घोर निन्दा

रिपोर्ट_ सतीश चंद मिश्र
स्वतंत्र प्रभात, अदलहाट,मीरजापुर
अदलहाट,नरायणपुर मिर्जापुर स्थानीय पुलिस ने विगत शुक्रवार को हुई लकड़बग्घे की मौत के मामले में घायल सहित चार अन्य के खिलाफ मुकदमा कायम कर तफ्तीश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन दरोगा चुनार वन रेंज सीताराम की तहरीर पर बाजी पट्टी गांव निवासी राजबली साहनी, राजेश साहनी, विकास साहनी तथा रैपुरिया गांव निवासी छोटू पटेल के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा कायम किया है।
ज्ञातव्य हो कि रैपुरिया गांव निवासी छैवर साहनी उर्फ टनमन 50 वर्ष गंगा नदी किनारे खेत में घास काट रहा था कि एक लकड़बग्घा पीछे से उसपर हमला कर घायल कर दिया था।
अपने को मौत के मुंह में जाते देख छैवर ने साहस कर लकड़बग्घे का जबड़ा पकड़ कर नदी में लेकर कूद गया था। अपने को बचाने के लिए उसे पानी में दबोच दिया। जिससे उसकी मौत हो गई थी।
मृत लकड़बग्घे को पानी से प्रशासन द्वारा निकाला गया। जिसके शव का परीक्षण कराया गया। जिसके उपरांत उपरोक्त वन दरोगा ने उपरोक्त व्यक्तियों को आरोपी करार करते हुए पुलिस में तहरीर दी थी।
वन विभाग व पुलिस की इस कार्यवाही की क्षेत्रीय बुद्धिजीवी जनों ने घोर निंदा करते हुए मुकदमा वापस लेने की मांग की है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List