मालोघाट हनुमान मंदिर में 24 घंटे का श्रीराम नाम संकीर्तन और विशाल भंडारा

संकीर्तन मंडली में विभिन्न क्षेत्रों के सुप्रसिद्ध भजन गायक और संगीतज्ञ शामिल

मालोघाट हनुमान मंदिर में 24 घंटे का श्रीराम नाम संकीर्तन और विशाल भंडारा

संकीर्तन में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना

अजीत सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश

मालोघाट टोल प्लाजा के समीप स्थित पावन श्री हनुमान मंदिर में आज सुबह भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंदिर परिसर में 24 घंटे के लिए अखंड श्रीराम नाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।

यह संकीर्तन आज पूर्वाह्न में शुरू हुआ और कल यानी शनिवार को दोपहर में इसका विश्राम होगा।इस धार्मिक आयोजन की महत्ता और भक्तों की आस्था को देखते हुए, मंदिर समिति द्वारा एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है। इस भंडारे में दूर-दूर से आए श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

संकीर्तन मंडली में विभिन्न क्षेत्रों के सुप्रसिद्ध भजन गायक और संगीतज्ञ शामिल हुए हैं। महुली से पधारे पं. विवेकानंद मिश्रा महाराज अपनी मधुर वाणी से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। उनके साथ दुद्धी क्षेत्र से श्याम बिहारी व्यास जी, राम प्रसाद, दया किशुन और सुनील कुमार जैसे अनुभवी सदस्य भी शामिल हैं, जो अपनी गायन और संगीत कला से संकीर्तन को और भी जीवंत बना रहे हैं।

इस पवित्र अवसर पर मंदिर के महंत, पूज्य श्री बड़कू बाबा का सानिध्य भक्तों को प्राप्त हो रहा है। उनके साथ दीनानाथ पांडे, संतोष कुमार मिश्रा, संजय पांडे, विनोद कुमार और सैकड़ों अन्य श्रद्धालु भी उपस्थित रहकर श्रीराम नाम के जाप में लीन हैं। मंदिर परिसर में भक्तों का उत्साह और श्रद्धा देखते ही बनती है।यह 24 घंटे का श्रीराम नाम संकीर्तन न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार कर रहा है, बल्कि यह समुदाय को एक साथ आने और भक्ति के रंग में रंगने का भी एक सुंदर अवसर है।

विशाल भंडारे के आयोजन से सभी आगंतुकों को प्रेम और सेवा का अनुभव मिल रहा है। टोल प्लाजा मालोघाट के श्री हनुमान मंदिर में आयोजित यह संकीर्तन और भंडारा निश्चित रूप से क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक सौहार्द को और मजबूत करेगा। भक्तों का उत्साह और श्रद्धा इस बात का प्रमाण है कि प्रभु श्रीराम के नाम में अटूट शक्ति और शांति निहित है। कल दोपहर तक चलने वाले इस संकीर्तन में और भी श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

बच्चों को बांटी गई पठन-पाठन सामग्री, बच्चों संग काटा गया केक    भारत रत्न बाबा साहब की जयंती पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा बच्चों को बांटी गई पठन-पाठन सामग्री, बच्चों संग काटा गया केक  भारत रत्न बाबा साहब की जयंती पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा
चित्रकूट।   विकास खण्ड पहाड़ी अन्तर्गत ग्राम अरछा बरेठी में प्रशासन से अनुमति लेकर पहली बार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel