दलाल मुक्त रहेगी कोतवाली, सट्टा, गोकशी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं -चंद्रशेखर

बंद पड़े सीसी टीवी कैमरा शीघ्र होंगे चालू

दलाल मुक्त रहेगी कोतवाली, सट्टा, गोकशी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं -चंद्रशेखर

मोहम्मदी खीरी

 

सदर लखीमपुर से आऐ नवागंतुक कोतवाल चन्द्र शेखर सिह ने चार्ज सभालते ही मीडिया से हुऐ रूबरु, उन्होंने बताया मै मूल रूप से जनपद गाजीपुर के निवासी है, 2001 से सब इंस्पेक्टर के रूप में सीतापुर से अपनी सर्विस की शुरुआत की, इंस्पेक्टर बनने के बाद लखनऊ के विभिन्न थानों की कमान सभाली,उसके उपरांत जनपद लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली और अब मोहम्मदी का चार्ज,उन्होंने बताया कि 7 साल एन.आई.ए मे भी अपनी सेवाएं दी, प्रभारी निरीक्षक स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी कीमत पर दलाली नहीं होने दी जाएगी,

वहीं फर्जी मुकदमे किसी कीमत पर नहीं लिखे जाएंगे ,दबाव भी किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा, अपराध और अपराधियों पर हर कीमत पर अंकुश लगाया जाएगा, शासन की मंशा के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर हर फरियादी की सुनवाई प्रतिदिन की जाएगी ,जिसके लिऐ कोतवाली गेट पर काउंटर लगाया गया है,महिला अपराध पर तत्काल संज्ञान लिया जाएगा ,एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा सामाजिक अपराध सट्टा,

 गोकशी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी ,वहीं उन्होंने कहा नगर में बंद पड़े सभी कैमरे शीध्र ही चलाए जाएंगे, जिसकी निगरानी कोतवाली  से की जाएगी ,उन्होंने मीडिया से सकारात्मक सहयोग करने की अपेक्षा की है, ऐसी खबरों का प्रकाशन न करें  जिससे आपसी सामंजस खराब होने की संभावना हो,नगर ,कोतवाली आपकी है बगैर आपके सहयोग के सब अछूता है,

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel