एक ही रात  सर्राफा के दो दुकानों से चोरी की बड़ी वारदात होने से व्यापारियों में भय का माहौल 

एक ही रात  सर्राफा के दो दुकानों से चोरी की बड़ी वारदात होने से व्यापारियों में भय का माहौल 

स्वतंत्र प्रभात 

इटियाथोक, गोण्डा

 

थाना क्षेत्र के दुल्हापुर पहाड़ी बाजार स्थित सर्राफा दुकानों में बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला काटकर अंदर रखे सोने चांदी के गहने चुरा ले गए। दुकानदारों की सूचना पर पहुंची पुलिस व डॉग स्क्वाड टीम ने घटनास्थल की जांच कर आसपास के दुकानदारों से आवश्यक जानकारी ली है। खरगूपुर थाना क्षेत्र के सिसई माफी मंगलनगर चौराहा निवासी अभिषेक सोनी व इटियाथोक कस्बा निवासी विजय सोनी थाना क्षेत्र के दुल्हापुर पहाड़ी बाजार में किराए के मकान में ज्वैलरी की दुकान करते है।

एक ही रात  सर्राफा के दो दुकानों से चोरी की बड़ी वारदात होने से व्यापारियों में भय का माहौल 

सोमवार की शाम दोनों लोग दुकान के शटर में ताला लगाकर अपने-अपने घर चले गए थे। सोमवार की देर रात अज्ञात चोर दोनों दुकान के शटर का ताला काटकर अंदर घुस गए और दुकान की अलमारी व रैक को तोड़कर उसमें रखे सोने व चांदी के गहनें उठा ले गए। मंगलवार सुबह घटना की जानकारी होने पर दोनों दुकानदार मौके पर पहुंचे और अंदर जाकर देखा तो रैक व अलमारी का ताला टूटा हुआ था तथा उसमें रखे सोने चांदी के गहने गायब थे। घटना के संबंध में पीड़ितों ने स्थानीय थाने पर शिकायत की है।

एक ही रात बाजार स्थित सर्राफा के दो दुकानों से चोरी की बड़ी वारदात होने से व्यापारियों में भय का माहौल व्याप्त है वही पुलिस के रात्रि अगस्त पर सवालिया निशान उठ रहा है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel