भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के योगदान के लिए देशवासी सदैव कृतज्ञ रहेंगे।

बाबा साहब ने आजीवन अनुसूचित जाति वर्ग सहित सभी उपेक्षित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया।

भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा  साहब भीमराव अम्बेडकर के योगदान के लिए देशवासी सदैव कृतज्ञ रहेंगे।

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज 
 
विधानसभा बारा के अमिलिया ग्राम सभा में संविधान के रचयिता बाबा भीम राव अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में  बतौर मुख्य अतिथि नीरज त्रिपाठी जी ने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक असमानता को दूर करने तथा वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने के उद्देश्य से भारत के संविधान में अनेक प्राविधान किए। भारतीय संविधान के निर्माण में उनके योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे।
 
समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के सशक्तीकरण के लिए बाबा साहब द्वारा किए गए प्रयास हम सभी को प्रेरणा देते रहेंगे। भेदभाव रहित एवं समरस समाज का निर्माण ही उनके प्रति हम सभी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
 
इस मंच के माध्यम से सभी कार्यकर्ता को मैं नमन करता हूँ जिन्होंने इतना भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया और मुझे इस अवसर पर आमंत्रित किया
 
 कार्यक्रम में विभव नाथ भारती और संतोष त्रिपाठी जी, श्री अनिल मिश्रा व पंकज केशरी जी ने अपने संबोधन में भीमराव अंबेडकर के लिए अपने अपने विचार रखे
 
कार्यक्रम आयोजक वंदना सिंह मंडल अध्यक्ष मनकामेश्वर मंडल साथ में विभव नाथ भारती, संतोष त्रिपाठी,अनिल मिश्रा पूर्व जिला मंत्री बीजेपी, पंकज केशरी अधिवक्ता, प्रदीप पांडेय, सुभाष तिवारी अधिवक्ता तथा अन्य सभी कार्यकर्ता ।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel