सास बहू और साजिश का हुआ पुजन,सदर विधायक प्रतिनिधि संतोष जायसवाल ने किया शुभारंभ

पडरौना, कुशीनगर । आई भी बाय एंटरटेनमेंट बिफोर यू भोजपुरी श्री अद्दया एंटरटेनमेंट बैनर तले भोजपुरी फिल्म मेरी .. सास बहू और साजिश .. की शूटिंग जिले में जल्द ही शुरू हो जाएगी। इसके लिए सोमवार को पडरौना नगर के शिवराम होटल में पूजा हुई। भाजपा के सदर विधायक प्रतिनिधि और समाज से भी संतोष जायसवाल ने शुभ मुहूर्त के अवसर पर पूजा की और फिल्म बनाने वाली टीम को शुभकामनाएं दीं। भाजपा के सदर विधायक मनीष जायसवाल और मंटू के बड़े भाई और उनके प्रतिनिधि संतोष जायसवाल ने सास बहू और साजिश के शुभ मुहूर्त पर पूजा करने के बाद कहां की इस फिल्म से जुड़े सभी टेक्नीशियन कलाकारों को फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दिया! विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि जनपद व आसपास के क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग के लिए अच्छा लोकेशन है। इस फिल्म में स्थानीय प्रतिभाओं को मौका दिया जाना आवशयक है। डायरेक्टर मंजुल ठाकुर प्रोड्यूसर संदीप सिंह, मंजुल ठाकुर ,सुनील अहिरे,अरविंद तिवारी, लाडो मद्धेशिया आदि लोग मौजूद रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List