विवेचना अधिकारी की कार्य प्रणाली पर उठ रहे सवाल
पीड़ित परिवार ने जिन लोगों से जताई जान माल की आशंका उसी आरोपी के भतीजे को लेकर पीड़िता के घर पहुंचे विवेचना अधिकारी-सूत्र
On

विवेचना अधिकारी पर लग रहे आरोपी से साठ गांठ होने के आरोप
लखीमपुर खीरी थाना मैगलगंज में पंजीकत मुकदमा अपराध संख्या 143/ 24 अंतर्गत धारा 354 क 9 एम 10 बालको का संरक्षण अधिनियम के नामजद आरोपी शिक्षामित्र बालेश्वर मिश्रा और मैगलगंज पुलिस के बीच चल रही साठ गांठ के आरोप पीड़ित पक्ष के द्वारा लगाए जा रहे हैं। पीड़ित पक्ष व कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की उक्त मामले की शिकायत पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस अधीक्षक खीरी से की गई जिसके बाद भी मैगलगंज पुलिस का आरोपी के प्रति प्रेम कम होते दिखाई नहीं पड़ रहा है।
पीड़िता व सूत्र बताते हैं कि दिनांक 23 मई 2024 को समय प्रातः 8:30 बजे विवेचक महोदय आरोपी के भतीजे को साथ लेकर पीड़िता के घर पर गए। और पीड़ित पक्ष को बताया कि आपको 164 सीआरपीसी के बयान करने चलना है आखिर आरोपी के भतीजे को पीड़िता के घर क्यों लेकर गए विवेचना अधिकारी यह अहम सवाल बना हुआ है। सबसे अहम सवाल तो यह पैदा होता है कि जब पीडिता व उसके परिजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक खीरी व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करके आरोपी पर सुलह का दबाव बनाने और सुलह न करने पर जान से मार डालने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाते हुए किसी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका जताते हुए न्याय की गुहार लगा चुकी है।
तो ऐसी स्थिति में आरोपी के परिवार के सदस्य को पीड़िता के घर ले जाना कहां तक सही है ।यह तो पीड़ित पक्ष के अंदर भय पैदा होने वाला फैसला लगता है। कहीं पीड़िता को बयान से रोकने का प्रयास तो नहीं है यह विवेचना अधिकारी का कदम ऐसी लोगों ने आशंका जताई है।
इस संबंध में जब प्रभारी निरीक्षक थाना मैगलगंज से संपर्क करने का प्रयास किया गया उनका फोन न लगने के कारण उनके पक्ष की जानकारी नहीं हो सकी।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

18 Apr 2025 18:07:08
बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री और महानिदेशक...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List