रामनवमी को लेकर त्रिवेणीगंज में शांति समिति की बैठक, डीजे और हथियार प्रदर्शन पर प्रतिबंध
अफवाह या भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कठोर कदम उठाए जाएंगे

जितेन्द्र कुमार "राजेश"
त्रिवेणीगंज (सुपौल)। रामनवमी पर्व को लेकर शुक्रवार की देर शाम थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव भारती ने की,जबकि संचालन थानाध्यक्ष रामसेवक रावत द्वारा किया गया।
बैठक में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि रामनवमी शोभायात्रा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।उन्होंने लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने और शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि जुलूस के दौरान तलवार या अन्य घातक हथियारों का प्रदर्शन प्रतिबंधित है, और ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि पुलिस की नजर सोशल मीडिया एवं असामाजिक तत्वों पर विशेष रूप से रहेगी। किसी भी तरह की अफवाह या भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव भारती ने भी लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता और सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं। साथ ही चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर भ्रामक, भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि शोभायात्रा के दौरान जुलूस के मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरों का सहारा लिया जाएगा।
बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमालुद्दीन खान, अश्विनी कुमार डब्लू, दीप नारायण यादव, सनाउल्लाह, मोहम्मद जब्बार, भोला चौधरी, बोधि यादव, कुमोद गुप्ता, रंजन सिन्हा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
05 Apr 2025 20:24:01
प्रयागराज। नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर विपक्षी दलों का विरोध जारी है. आम आदमी पार्टी के ओखला से...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List