72 हजार एमटी के सापेक्ष अब तक 2882 एमटी किसानों से हुई गेहूं की खरीदारी
On

मिल्कीपुर ,अयोध्या। सरकार के तमाम प्रयास के बाद भी गेहूं खरीद केंद्र परवान नहीं चढ़ सका। किसान गेहूं की बिक्री बहुत कम कर रहे हैं। गेहूं खरीद के करीब 3 माह पूरे होने वाला हैं, लेकिन अब तक 1103 किसानों ने 2882.978 मीट्रिक टन गेहूं की बिक्री की है। सरकार ने गेहूं खरीद के लिए इस बार 72 हजार मीट्रिक टन लक्ष्य दिया है।
किसानों के गेहूं सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीद हो सके इसके लिए शासन ने मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में 14 खरीद केंद्र बनाए गए हैं , इन केन्द्रों पर एक मार्च से खरीद शुरू कर दी गई, लेकिन गेहूं खरीद की गति तमाम प्रयासों के बावजूद रफ्तार नहीं पकड़ पाई। वहीं क्रय केंद्रों पर किसानों की आवक लगातार कम होती जा रही है।
सरकार ने जो गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपए लगाया है, उस रेट पर ग्रामीण क्षेत्र के साहूकार, व्यापारी किसानों के घर पर पहुंचकर ही गेहूं की खरीदारी कर रहे हैं। सरकार ने इस बार गेहूं की खरीद का लक्ष्य 72000 हजार एमटी रखा है लेकिन 3 माह होने वाले हैं अब तक 2882.978 एमटी गेहूं की खरीद हो सकी है।
क्षेत्रीय खाद्य विपणन अधिकारी मिल्कीपुर महेश आनंद से जब पूछा गया कि खरीदारी क्यों काम हो रही है उन्होंने कहा कि किसानों से लगातार फोन पर संपर्क कर डोर- डोर जाकर गेहूं की बिक्री करने के लिए जानकारियां दी जा रही हैं लेकिन किसान गेहूं की भी बिक्री करने के लिए क्रय केंद्र पर नहीं पहुंच रहें हैं। जिस गांव में अगर एक ट्रक के करीब गेहूं की खरीदारी होनी होती है तो गांव में ही पहुंच करा लिया जाता है। 15 जून तक किसानों से गेहूं की खरीदारी की जाएगी।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

22 Apr 2025 22:14:55
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो प्रयागराज। इफको फूलपुर इकाई की टीम ने गाँव चांदोपारा, हंड़िया में जाकर किसान चौपाल लगाया जिसमें किसानों...
अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
22 Apr 2025 14:18:30
ईसाइयों के जगतगुरु पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत का राष्ट्रिय ध्वज 3 दिन के लिए झुका देखकर मैं भ्रम...
Online Channel
खबरें

Comment List