मीरजापुर का नेता नहीं बल्कि बेटा बनूंगा_ मनीष त्रिपाठी

शिक्षा, ईलाज,बिजली,पानी किसानी,सड़क की स्थिति को बेहतर बनाऊंगा_ मनीष त्रिपाठी

मीरजापुर का नेता नहीं बल्कि बेटा बनूंगा_ मनीष त्रिपाठी

पानी की किल्लत को प्राथमिकता से लूंगा और हलिया, लालगंज की पेयजल की व्यवस्था बढ़िया किया जाएगायुवा बेरोजगारों को जनपद से पलायन नहीं करने दूंगा, जनपद में ही मिलेगा युवाओं को रोजगार

मीरजापुर। इस बार बसपा ने लोक सभा चुनाव में मीरजापुर से अपना प्रत्याशी के रूप में मनीष त्रिपाठी को मैदान में उतारा है। दलितों के साथ साथ ब्राह्मणों का भी खूब सहयोग प्राप्त हो रहा है। वही पार्टी के पदाधिकारियों के साथ सदस्यों ने भी खूब मेहनत किया। जिसके कारण इस बार चुनाव त्रिकोणी हो गया है। बुधवार को बसपा प्रत्याशी मनीष त्रिपाठी ने कार्यालय पर प्रेसवार्ता किया।
 
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आज जिस तरह से पार्टी चुनाव लड़ रही है इससे अन्य पार्टियों का सिर दर्द बढ़ गया है। श्री त्रिपाठी जी कहा  कि मैं मीरजापुर की धरती से, मीरजापुर की माटी से, मीरजापुर का पुत्र, मीरजापुर का सेवक के रूप में पूरे जनपद में हर वह कार्य करूंगा जो जनपद के लिए सबसे बड़ी समस्या बनी है मैं सर्व समाज का नेतृत्व करूंगा और जनपद में सिर्फ नए निर्माण कार्य ही नहीं करूंगा।
 
रोजगार के लिए आवश्यक और ठोस कदम उठाऊंगा
 
 
मैं मीरजापुर के युवा बेरोजागरों को उनकी रोजगार की समस्या पर कार्य करूंगा। आज हमारे जनपद के युवा रोजगार के लिए अपना जनपद अपना प्रदेश छोड़कर पलायन करता है अपने परिवार से दूर होकर अपने लोगों से दूर होकर वहां उस प्रदेश में कार्य के लिए जाता है जहां उसे जिल्लत की जिंदगी जीने को मजबूर होना पड़ता है यही नहीं वहां उस प्रदेश के निवासियों के भी प्रताड़ना सहना पड़ता है। मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मुझे पता है। गरीबी क्या चीज है।
 
जनपद में उद्योग में सुधार व्यापारियों में व्यापार वृद्धि के मार्ग बढ़ाने का प्रयास
 
जनपद में आज व्यापारियों के लिए कुछ भी नहीं है और जो कुछ है वह भी लगभग लगभग खत्म होने के कगार पर है। मैं दूसरे जन प्रतिनिधियों को दोषारोपण नहीं करूंगा बल्कि प्रयास करूंगा की पीतल उद्योग,कालीन उद्योग, वस्त्र उद्योग के साथ साथ कई उत्पादन के उद्योग हेतु कंपनियों को मीरजापुर में भारी कर छूट देकर यहां स्थापित कराने का प्रयास करूंगा।
 
दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में पेयजल की संकट को सबसे पहले दूर करूंगा
 
जी हां आज जब मैं सोसल मीडिया के माध्यम से हलिया,लालगंज, पड़री,चुनार, मड़िहान, शहर, कछवां,मझवां आदि क्षेत्रों के साथ साथ जहां जहां पानी की समस्या बनी हुई है सबसे पहले पानी की समस्या को हल करूंगा जिसे जनता को सबसे बड़ी आवश्यकता है।
 
बिजली कम दर और ट्रांसफार्मर अथवा खेतों में आए दिन आगलगी की घटना को खत्म करना मेरी सबसे बड़ी प्रमुखता होगी
 
 
आज जब मीरजापुर के किसान वर्ष भर मेहनत करता है तब जाकर उसके खेत में फसल लहलहाते है और गर्मी में खेत से ऊपर गया बिजली की चिंगारी वर्ष भर की मेहनत को खत्म कर देता है। जिससे किसानों को खून की आंसू रोना पड़ता है। मैं उन्हें उनके मेहनत का फल जरूर दिलाऊंगा और उस समस्या से जड़ से खत्म भी करूंगा। बीच बीच में को जंगली जानवरों द्वारा खेत की फसल को नष्ट किया जाता है उसका भी कोई रास्ता ढूंढ कर उस समस्या का हल निकालूंगा।
 
गांव और शहर की सड़कें चमकती रहेगी, ठेकेदारों की कमीशनखोरी को खत्म कर सड़कों की गुणवत्ता में सुधार लाऊंगा
 
 
आज जिस सड़क पर टैक्स दिया जाता है वह सड़क में थोड़ा सुधार रहता है। लेकिन गांव और सड़क की सड़कों पर धूल खाते हुए जनपद के लोगों को देखता हूं तो बहुत तकलीफ होती है। इसलिए मुख्यालय जाने वाले सभी सड़कों का चौड़ीकरण और एकदम नया बनवाऊंगा और बार बार बिगाड़ना और फिर बनवाना यह प्रथा एकदम से खत्म कर दूंगा। जिस भी कंपनी अथवा विभाग को अपना कार्य सड़क खोदकर करना चाहे उसे अल्टीमेटम दिया जाएगा कि इतने दिन के अंदर कार्य समाप्त कर सड़क पुनः उसी रूप में रहें तब तो सड़क पर कार्य करें। इससे सड़क से होने वाली समस्या को खत्म कर दूंगा जो आज गांव और शहरों की सड़कों के साथ घोटाले वाले नीति चल रहा है उसे पूरी तरह से खत्म कर दूंगा।
 
इसके साथ ही साथ विंध्याचल में नई समाज,नाविक समाज और पुरोहित समाज के साथ साथ धरकार समाज,चर्मकार समाज,हर समाज की रोजी रोटी की समस्या को खत्म कर दूंगा ताकि उनके और उनके परिवार के रोजी रोटी के लिए कोई दिक्कत न हो
 
इसी के साथ उन्होंने अपनी वार्ता पर विराम लगाया और फिर जन संपर्क के लिए निकल गए। जन संपर्क में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है जनता का। इस बार मीरजापुर की जनता जन संपर्क के दौरान बहुत ही अच्छा और पूरे जोश के साथ सहयोग कर रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel