बिजली के ढ़ीले तारों में फंसकर युवक घायल
On

बिसवां (सीतापुर)। सदरपुर थाना क्षेत्र में बिजली के ढ़ीले होकर नीचे लटक रहे तारों के करंट से एक युवक घायल हो गया। जहांगीराबाद के निकट फरदापुर चौराहे से मवासेपुर व मीनापुर आदि गांवों को सांडा पावर हाउस से बिजली की 11000 लाइन गयी हुई है जिनके तार ढीले होकर बहुत नीचे लटक रहे हैं। इन्हीं तारों से आये दिन दुर्घटनाओं का डर बना रहता है।
शनिवार सुबह लगभग 7 बजे फरदापुर गांव निवासी अभिषेक वर्मा (17 वर्ष) पुत्र कौशल वर्मा अपने खेत से आंधी में गिरे यूकेलिप्टस पेड़ की डाल को कंधे पर रखकर घर जा रहा था जैसे वह गांव में घर के पास पहुंचा इसी बीच फरदापुर चौराहे से मवासेपुर की ओर गयी बिजली लाइन के ढीले तारों से पेड़ की डाल छू गयी और डाल में करंट दौड़ गया। अभिषेक चिल्लाते हुए जमीन पर गिर पड़ा। गांव वालों ने दौड़कर सूखे बांस से तारों को पीटकर डाल को अलग किया तब तक अभिषेक की जांघ, गले और पैर की खाल जल गयी।
दुर्घटना स्थल के आसपास बिजली के तार ढीले होकर जमीन से लगभग 7-8 फीट की ऊंचाई पर लटक रहे हैं, जिनसे खतरा बना हुआ है। गांव वालों की सजगता से बड़ी दुर्घटना टल गई। क्षेत्रीय लोगों ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से इन ढ़ीले तारों को जल्द से जल्द कसवाये जाने की मांग की है जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

26 Apr 2025 22:24:36
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...
अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
22 Apr 2025 14:18:30
ईसाइयों के जगतगुरु पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत का राष्ट्रिय ध्वज 3 दिन के लिए झुका देखकर मैं भ्रम...
Online Channel
राज्य

Comment List