भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने उपजिलाधिकारी करछना को दिया ज्ञापन।
On

भीरपुर,प्रयागराज । करछना तहसील के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम सभा पिपरांव के अंतर्गत मौजा भीतरिया में चक रोड तथा टोल प्लाजा मुगारी में अवैध वसुली तथा ओवर लोड को लेकर रोकने तथा 40 किलो मीटर के अन्दर के किसानो का टोल फ्री करने का ज्ञापन दिया गया ।
भिटरिया मौजा की चकरोड संख्या 123 पर दवंग किसानो द्वारा खेती की जा रही है जिसका कंप्यूटरीकृत वाद संख्या T202302030511451 उत्तर प्रदेश राजस्व तहसीलदार संहिता 2006 धारा 67 के तहत अंकित है जो वर्षो से लंबित चल रहा है अवैध कब्जादारों पर कानूनी कार्रवाई तथा खाली करा कर प्रधान द्वारा मिट्टी का कार्य कराने का आदेश तथा लिखत यूनियन को सूचना देने को कहा गया ऐसा नहीं होने पर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने समाधान नहीं होने पर अनिश्चित समय के लिए धरना पर बैठने को मजबूर होंगे ।जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन स्वयं होगा ।
पर मौके पर भारतीय किसान यूनियन (भानु ) किसान क्रांति दल प्रयागराज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमे प्रयागराज से मंडल मीडिया प्रभारी कृष्णराज सिंह महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमन अवस्थी जिला मीडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह किसान क्रांति दल मेजा ब्लॉक अध्यक्ष ए पी पांडेय करछना तहसील अध्यक्ष संदीप पांडेयमहिला मोर्चा तहसील अध्यक्ष सुमन देवी तथा यूनियन के बहुत सारे कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
बिजली पानी की समस्या के निदान के लिए उप जिलाधिकारी बारा को शौपा ज्ञापन।
शुक्रवार को ग्राम सभा ओसा में आदिवासियों के मूलभूत सुविधाओं को लेकर उपजिलाधिकारी बारा को ज्ञापन दिया गया जिसमे उपजिलाधिकारी बारा ने पानी की समस्या से तत्काल निदान दिलाने के लिए टैंकर की व्यवस्था करवाई और जल्द से जल्द रिबोर करवाने के लिए आश्वासन भी दिए । वहीं बिजली के लिए विद्युत विभाग के सक्षम अधिकारीयों को उपजिलाधिकारी द्वारा बिजली व्यवस्था करवाने के लिए बोला गया,।
मौके पर भारतीय किसान यूनियन (भानु ) किसान क्रांति दल प्रयागराज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमे प्रयागराज मंडल महासचिव अंकुश शुक्ला,जिला अध्यक्ष किसान क्रांति दल दीपक तिवारी, छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा, जसरा ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम पटेल, शंकरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष पंकज कुशवाहा, बारा तहसील अध्यक्ष अनुराग कुशवाहा व समस्त भारतीय किसान यूनियन (भानु) किसान क्रांति दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

13 Mar 2025 14:55:14
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List