विट्ठलपुर में दीपू की हत्या का मामला -एसडीएम व सीओ पर बरसे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद कहा अपराधियों को क्यों बचा रहे 

-उग्र भीड़ ने आरोपी प्रधान के घर मचाया बवाल 

विट्ठलपुर में दीपू की हत्या का मामला -एसडीएम व सीओ पर बरसे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद कहा अपराधियों को क्यों बचा रहे 

 रुद्रपुर देवरिया। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विट्ठलपुर में 14 जून को हुई दीपू निषाद की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। गांव में तनाव व्याप्त है। शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के पीड़ित के घर पहुंचने पर माहौल गर्म हो गया।समर्थक आरोपी के घर पहुंच कर जमकर बवाल काटते हुए तोड़फोड़ भी किये। सूचना मिलते ही जिले के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और चार थानों की फोर्स लगा दी गई। आम जन का कहना है कि यदि प्रशासन ने सूझबूझ से काम नहीं किया तो फत्तेपुर कांड की पुनरावृत्ति हो सकती है।
 
 एक सप्ताह पूर्व विट्ठलपुर निवासी दीपू  निषाद का शव पिपरा कछार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पाया गया। परिजन रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर गांव के प्रधान सहित उनके परिजनों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने चार दिन बाद 18 जून को मृतक के माता के तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया। इसके पूर्व चौरी चौरा के विधायक श्रवण निषाद ने पुलिस को दो दिन के अंदर आरोपियों  के गिरफ्तारी की चेतावनी दिया था। बावजूद इसके पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफतार नहीं किया।
 
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री निषाद समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद अपने लाव लश्कर के साथ मृतक दीपू निषाद के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर आरोपी पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने एसडीएम  रत्नेश तिवारी और सीओ अंशुमान श्रीवास्तव को खरी खोटी सुनाई। मंत्री ने कहां की मेरी सरकार है पीड़ित को न्याय नही मिलेगा। आपसे न्याय न मिलने पर ही मुझे पीड़ित के घर  आना पड़ा।
 
मंत्री के प्रशासन पर बरसने के बाद उत्तेजित भीड़ व समर्थक पुलिस के खिलाफ नारा लगाते हुए आरोपियों के घर पहुंच कर हमला बोल दिया ओर तोड़फोड़ भी किया। जिससे लान में पड़ी मोटरसाइकिल और कुर्सियां टूट गई। आरोपी के घर बढ़ती भीड़ को देखकर मौके पर तत्काल क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ पहुंचकर स्थिति को संभाले। पुलिस ने डंडा भांजकर भीड़ को खदेड़ा और कुछ युवकों को हिरासत में लिया।
 
माहौल गर्म देखकर मंत्री जी आनन फानन घटना स्थल से रवाना हो गए। मंत्री के आने से माहौल गर्म होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी मौके पर पहुंचे । दोनों परिवारों से घटना की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान रुद्रपुर, मदनपुर, गौरी बाजार और सुरौली थाना की फोर्स लगा दी गई। बवाल की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह व पुलिस  अधीक्षक संकल्प शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे।  कैंप कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी, एसडीएम रत्नेश तिवारी, क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव से घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की व आवश्यक निर्देश दिया। रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर  सपा का डेलिगेशन पीड़ित के घर जा सकता है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के  नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...

Online Channel