अज्ञात भारी वाहन से कुचलकर बाइक सवार विद्युत संविदाकर्मी की दर्दनांक मौत

विशेषरपुर गांव के सामने ध्वस्त सर्विस लेन मार्ग पर हुई घटना

अज्ञात भारी वाहन से कुचलकर बाइक सवार विद्युत संविदाकर्मी की दर्दनांक मौत

सर्विस लेन मार्ग पर भारी वाहन दोनों तरफ खड़ी होने की वजह से हुई घटना

रिपोर्ट - सतीश चन्द्र मिश्र

स्वतंत्र प्रभात, अदलहाट,मीरजापुर

अदलहाट, मीरजापुर । वाराणसी मीरजापुर मार्ग पर विशेषरपुर गांव के सामने ध्वस्त सर्विस लेन मार्ग पर बुधवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनांक मौत हो गयी।मृतक पावर हाउस नरायनपुर  में संविदा पर लाईनमैन पद पर कार्य करता था।
चौकी इंचार्ज नरायनपुर जयदीप सिंह ने बताया कि अदलहाट थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अचीतपुर के पुरैनी गांव निवासी 26 वर्षीय मुकेश कुमार यादव पुत्र  सीताराम यादव नरायनपुर से अपनी बाइक से सर्विस लेन मार्ग से घर जा रहा था।विशेषरपुर गांव के सामने रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे पीछे से आ रही अज्ञात भारी वाहन से कुचलकर उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची नरायनपुर पुलिस शव को चुनार स्थित मोर्चरी हाउस मे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पिता खेती किसानी का कार्य करते है।मृतक चार भाईयों मे सबसे छोटा था जिसकी शादी नही हो पायी थी।दो बहनों की शादी हो गई है।
मृदुभाषी हसमुख स्वभाव के मुकश यादव के मौत की खबर लगते ही क्षेत्र व गांव मे शोक ब्याप्त हो गया।परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
ग्राम अचीतपुर प्रधान प्रतिनिधि चंदन चौरसिया ने बताया कि नरायनपुर से टेगरा मोड़ तक सर्विस लेन मार्ग पूर्णतया ध्वस्त हो गया है।इसके साथही सर्विस लेन मार्ग पर भारी वाहनें बराबर खड़ी रहती है जिस कारण बराबर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।  प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।    प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel