स्वयंसेवी संस्था ने 1500,सौ छात्र- छात्राओं को वितरित किया स्टेशनरी

स्वयंसेवी संस्था ने 1500,सौ छात्र- छात्राओं को वितरित किया स्टेशनरी

मिल्कीपुर, अयोध्या। स्वयंसेवी संस्था ने,परिषदीय विद्यालय के 1500 सौ छात्र-छात्राओं को वितरित किया, स्टेशनरी व सीलिंग फैन।ग्रामीण विकास एवं समृद्धि पहल संस्थान की ओर से कम्पोजिट एवं प्राथमिक विद्यालय ग्राम पंचायत गोकुला में 1500 सौ छात्र-छात्राओं को कापी, पेन व पेंसिल वितरण किया गया। पठन-पाठन करने वाले बच्चों के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था संस्थान की ओर से कराई गई।

शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत गोकुला स्थित कंपोजिट विद्यालय गोकुला, प्राथमिक विद्यालय सथरी, प्राथमिक विद्यालय बिशुनपुर व प्राथमिक विद्यालय वसापुर समेत दर्जन भर विद्यालय में संस्थान के अध्यक्ष आशुतोष सिंह की अगुवाई में विद्यालयों में पठन-पाठन करने वाले छात्र छात्राओं को दो -दो कॉपी, पेन व पेंसिल वितरित करने के साथ बच्चों को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया। पिछले वर्ष संस्थान की ओर से मिल्कीपुर के 20 परिषदीय विद्यालयों में 80 सीलिंग फैन भी लगवाया है।
आषुतोष सिंह का कहना है कि यह कार्य मेरे द्वारा संभव नहीं हो पाता, लेकिन इसमें सबसे बड़ा सहयोग हमारी चाची अर्चना सिंह, चाचा डॉ. हरि प्रताप सिंह व चाचा रूद्र प्रताप सिंह की प्रेरणा से यह कार्य पिछले तीन वर्षों से संभव हो पा रहा है।हमारे चाचा डॉ. हरि प्रताप सिंह अमेरिका में रहते हुए भी वह अपने गांव और समाज का ध्यान रख रहे हैं।  गरीबों की बेटी के विवाह में भी सहयोग करते रहते हैं।
 सुरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं समृद्धि पहल संस्थान द्वारा दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भी उपलब्ध कराई जा चुकी है। इतना ही नहीं लोगों को पानी पीने के लिए हैंडपंप की भी व्यवस्था कराई है। हमारी संस्था हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विवेक चंद्र पांडे,, सौरभ पांडे, विवेक सिंह ,वीर सिंह सिंह, अंशुमान सिंह, अंबिका प्रसाद, श्याम बहादुर सिंह, राजेश गुप्ता, अरविंद श्रीवास्तव, शिवाकांत ,प्रधान प्रतिनिधि देवीदीन लल्लू सहित विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।