वृक्षारोपण महाअभियान के तहत हुआ वृहद स्तर पर पौधरोपण

मोहनलालगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत परसपुर ठठ्ठा में उपायुक्त (श्रम रोजगार) एस के सिंह ने कदम का पौध एवं बीडीओ आशुतोष श्रीवास्तव ने शीशम का पौधे तथा ज्वाइंट बीडीओ अमित सिंह ने शीशम का पौधा लगाकर महाअभियान को दी तीव्र गति ।

वृक्षारोपण महाअभियान के तहत हुआ वृहद स्तर पर पौधरोपण

लखनऊ
 
शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के वृहद वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज ब्लॉक की प्रत्येक ग्राम पंचायतों  मे मनरेगा योजना से वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया । वृहद वृक्षारोपण महाअभियान मे जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी विभाग के कर्मचारियों ने अभियान को अमलीजामा पहनाते हुए वृक्षारोपण महाभियान को तीव्र गति दी ।
 
वृक्षारोपण महाअभियान के तहत हुआ वृहद स्तर पर पौधरोपण
 
वृक्षारोपण महाअभियान के तहत मनरेगा योजना में ग्राम पंचायत परसपुर ठठ्ठा में उपायुक्त (श्रम रोजगार)एस के सिंह द्वारा कदम का पौध एवं खण्ड विकास अधिकारी मोहनलालगंज आशुतोष श्रीवास्तव ने शीशम के पौधे तथा ज्वाइंट बीडीओ अमित सिंह एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी उदयराज शर्मा के द्वारा शीशम का पौधा लगा कर अभियान को तीव्र गति दी गई ।
 
इस दौरान ब्लॉक तकनीकी सहायक विपिन चन्द्र श्रीवास्तव , तकनीकी सहायक कुमार गौरव ,रामजीत पटेल , बच्चाराम यादव सहित ग्राम रोजगार सेवक अजय कुमार यादव मौजूद रहे । वहीं विकास खण्ड मोहनलालगंज की ग्राम पंचायत कनकहा मे स्थित पशुचर की भूमि पर जिला पंचायत सदस्य अरूण यादव पंचायत सचिव शंशाक शुक्ला , नवांगतुक ग्राम विकास अधिकारी शुभम मिश्रा ,
 
तकनीकी सहायक लाल बहादुर पाण्डेय एवं ग्राम रोजगार सेवक रमेश कुमार ने पौधे रोपित कर पौधरोपण अभियान मे सहभागिता प्रदान की एवं ग्राम पंचायत राती मे पंचायत सचिव अनुज त्यागी एवं तकनीकी सहायक राजकिशोर शुक्ला ने जन प्रतिनिधि के साथ पौध रोपण किया एवं देवरिया भरोसवा में स्थित पोषण वाटिका में अमरूद के पौधे को रोपित कर जनसहभागिता का आह्वाहन किया एवं ग्राम पंचायत रायभान खेड़ा मे सेक्टर प्रभारी स्वाति सिंह ,पंचायत सचिव अनीता मिश्रा एवं प्रधान प्रतिनिधि उमेश रावत ने विद्यालय परिसर मे सागौन का एवं अमरूद का पौधा रोपित किया ।
 
बीडीओ आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि विकासखण्ड मोहनलालगंज की 78 ग्राम पंचायतों में प्राप्त लक्ष्य 207470 पौधों का रोपण किया जा रहा है। रोपित किए जा रहे पौधों की निगरानी मेरे द्वारा एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी उदयराज शर्मा द्वारा फील्ड में रह कर की जा रही है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel