खाद खरीद पर किसानों को पक्का रशीद नहीं देने का आरोप, मुख्यमंत्री से शिकायत

खाद खरीद पर किसानों को पक्का रशीद नहीं देने का आरोप, मुख्यमंत्री से शिकायत

महराजगंज। विकासखण्ड नौतनवां क्षेत्र के खाद दुकानदारों द्वारा खाद की खरीद पर किसानों को पक्का रशीद नहीं दिया जा रहा है। किसानों को पक्का रशीद नहीं मिलने से स्थानीय किसानों को पुलिस की जांच-पड़ताल में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की समस्याओं को देखते हुए क्षेत्र के भगवानपुर निवासी भाजपा युवा नेता गिरजा शंकर पाण्डेय ने उक्त मामले को लेकर जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कार्यवाही की मांग की है।
 
गिरजा शंकर पाण्डेय ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि क्षेत्र के खाद दुकानदारों द्वारा किसानों को खाद की खरीद के दौरान पक्का रशीद नहीं दिया जा रहा है तथा किसानों द्वारा पक्का रशीद मांगने पर दुकानदारों द्वारा मशीन डिस्चार्ज होने तथा रास्ते में किसी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराने की बात कह कर बिना रशीद के ही भेज दिया जा रहा है। बिना पक्का रशीद के किसानों को पुलिसिया जांच-पड़ताल से गुजरना पड़ रहा है जिससे स्थानीय किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की समस्याओं को देखते हुए भाजपा युवा नेता गिरजा शंकर पाण्डेय ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाते कार्यवाही की मांग की है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel