बिजली कटौती से हाहाकार 

 दिन का चैन और रातों की नींद ले रहा बिजली विभाग

बिजली कटौती से हाहाकार 

रूद्रपुर , देवरिया। उपनगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इन दोनों भीषण गर्मी के बावजूद बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है। लोकल फाल्ट के नाम पर घंटों बिजली बाधित कर अधिकारी व कर्मचारी लोगों को मानसिक बीमार बना रहे हैं। उपनगर में शेड्यूल के अनुसार सुबह 7 से 8 बजे तक और शाम को 2:30 बजे से लेकर 4 बजे तक रोस्टिंग का समय निर्धारित है। इसके अलावा कई -कई घंटे बिजली कट जा रही है। जिससे लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। रविवार को रात में 9 बजे बिजली कटने का सिलसिला शुरू हुआ और रात में 1 बजे जाकर बिजली बहाल हो पाई।
 
उपनगर में पुलिस थाने के पास लगे ट्रांसफार्मर में आए दिन खराबी के चलते पूरे टाउन के लोगों को बिजली कटौती का दंश झेलना पड़ रहा है। रविवार को भी लगभग 9:30 बजे रात से लेकर 12:30 बजे तक लगातार बिजली की कटौती रही। जिससे लोग हलकान रहे। कमोबेश यही हाल प्रतिदिन का है। रोस्टिंग के अलावा दिन और रात मिलाकर लगभग 5 से 6 घंटे की कटौती की जा रही है।
 
इस संबंध में उप केंद्र पर तैनात एस एस सो का कहना है कि वे लोकल फाल्ट से परेशान हैं। संविदा कर्मचारी अपना जी जान लगाकर फाल्ट दुरुस्त करने में लगे हैं ताकि उपनगर वासियों को बिजली की आपूर्ति की जा सके। जर्जर तार और घटिया केबल के चलते लोकल फाल्ट जानलेवा साबित हो रहा है।जिस पर बिजली विभाग के बड़े अधिकारी और क्षेत्र के जल प्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए हैं।
 
यही हाल रहा जनता का गुस्सा फूटेगा। यही हाल ग्रामीण क्षेत्रों का भी है। पचरूखा,पकड़ी बाजार, मदनपुर,रनिहवा और सूरजपुर फीडर से अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे और कस्बाई छेत्र में 20 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा खोखला साबित हो रहा है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel