पुलिस पढ़ाएगी पाठ बच्चों रखना याद का आयोजन 

पुलिस पढ़ाएगी पाठ बच्चों रखना याद का आयोजन 

कानपुर। पुलिस पढ़ायेगी पाठ, बच्चो रखना याद" अमर उजाला फाउण्डेशन द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज जवाहर नगर कानपुर नगर में यातायात जागरूकता संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। दिनांक 29.07.2024 को ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज जवाहर नगर में यातायात जागरूकता संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल  के लगभग 500 बच्चों,  शिक्षकों, स्कूल स्टॉफ ने प्रतिभाग किया। सभी को ट्रैफिक नियम के बारे में जागरूक करते हुए उसके अनुपालन की अनिवार्यता के बारे में अवगत कराया गया। कार्यशाला में टी आई मध्य जोन  मनोज कुमार सिंह,आरक्षी अफसाना , ट्रैफिक मीडिया सेल के कर्मियों  ने प्रतिभाग किया। 
 
पुलिस पढ़ाएगी पाठ बच्चों रखना याद का आयोजन प्रतिभागी बच्चों को अवेयर करने के साथ-साथ स्कूल प्रबन्धन के पदाधिकारीगण से अपील की गई की ऐसे बच्चे, बाइक या स्कूटी से तो नहीं आ रहे हैं जो नाबालिक हो और जिनका ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत नहीं हुआ है। यातायात पुलिस द्वारा अपील की गई कि स्कूल प्रशासन इस बात को सुनिश्चित करें कि ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम हो और जिनका अधिकृत संस्था द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना है यदि उनके द्वारा स्कूटी या बाइक से स्कूल जाना-आना हो रहा है तो उनका क्लास में प्रवेश न होने दें और ऐसे बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर इस हेतु स्पष्ट रूप से निर्देशित करें कि ऐसे नाबालिक बच्चों को स्कूल भेजने हेतु कन्वेंस की व्यवस्था करें। 
 
प्रार्थना के समय सभी बच्चों को पांच मिनट के लिए रोकर इस हेतु जागरूक करें । टीचर पैरेंट्स मीटिंग में सभी टीचर स्टॉफ को बताएं कि ऐसे अवसरों पर पैरेंट्स / अभिभावक से टीचर अनिवार्य रूप से संवाद स्थापित करें कि नाबालिक बच्चों को बाइक या स्कूटी के साथ स्कूल न भेजें। पकड़े जाने पर पुलिस के द्वारा की जाने वाली प्रवर्तनात्मक कार्यवाही और उसके गंभीर परिणाम (अभिभावक/ बच्चों दोनों पर) के बारे में भी अवगत कराएं।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel