अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे पर कार डिवाइडर से टकराई। 

कैबिनेट मंत्री नंदी के बेटे और बहू जख्मी।

अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे पर कार डिवाइडर से टकराई। 

 प्रयागराज। प्रयागराज से दिल्ली से लखनऊ जा रहे कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी के पुत्र और बहू की कार एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों जख्मी हो गई। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जरूरी इलाज के बाद दोनों को लखनऊ रवाना कर दिया गया। सूचना पर परिजन भी यहां पहुंच गए थे।
 
हादसा मंगलवार को दोहपर करीब 03:40 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी के पुत्र अभिषेक गुप्ता और बहू डॉ. कनिष्का अपनी मर्सिडीज कार में सवार होकर एक्सप्रेसवे से होकर लखनऊ की ओर जा रहे थे। तिर्वा कट से गुजरते ही किमी 194 के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। तेज रफ्तार कार के पलटने से जोर की आवाज भी हुई। कार ने कई पलटी भी खाई। हादसे में कार सवार दोनों लोग जख्मी हो गए। दोनों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहां जरूरी इलाज के बाद उनके परिजनों को जानकरी दी गई।
 
तिर्वा कोतवाल जितेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी पर बहू कनिष्का के परिजन कानपुर से कॉलेज आ गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एंबुलेंस व पुलिस सुरक्षा बल के साथ लखनऊ रवाना कर दिया गया है। जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां पर मौजूद लोगों के मुताबिक कार की रफ्तार सामान्य से ज्यादा थी। देखते ही देखते कार अनियंतित्र होकर डिवाइडर से टकराकर दूर तक घिसटती चली गई। डिवाइडर से अगला हिस्सा टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया।
 
उसका इंजन निकलकर करीब 100 मीटर दूर जा गिरा। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक गनीमत रहा कि डिवाइडर से टकराते ही कार का एयरबैग खुल गया। इससे दोनों को गहरी चोट नहीं आई। हादसे के बाद मंत्री की बहू कार के बाहर गिर गई, जबकि उनके पुत्र कार में ही फंसे रहे। किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के  नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...

Online Channel