पूर्व सांसद ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, कहा- अघोषित बिजली कटौती से बस्ती लोग् बेहाल

पूर्व सांसद ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, कहा- अघोषित बिजली कटौती से बस्ती लोग् बेहाल

बस्ती। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने विद्युत कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को संज्ञान में लेकर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाई करने की बात कही।मीडिया प्रभारी भाजपा नेता नितेश शर्मा ने प्रेस को विज्ञप्ति जारी विज्ञप्ति में बताया कि इन दिनों बस्ती जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत कटौती और लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। इस समस्या के समाधान हेतु पूर्व सांसद से हरीश द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को पत्र लिखकर कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से विद्युत आपूर्ति अत्यंत प्रभावित हो रही है। 
 
आए दिन बिजली गुल हो जाती है और कई घंटे तक बहाल नहीं होती। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति के उपरांत भी ग्रामीणों को लो वोल्टेज की समस्या का सामना कर रहा है। जिसके परिणाम स्वरुप बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। साथ ही व्यापार में नुकसान और घरेलू जीवन भी मुश्किल हो गया है। पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने ऊर्जा मंत्री से समस्या के समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाई का आग्रह किया।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel