सिकरीगंज क्षेत्र अहिरौली खूर्द में दबंगो ने मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत
पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने मारी गोली, इलाज के दौरान दम तोड़ा ,सोमवार को देर रात की घटना
ब्यूरो/ शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर दक्षिणांचल क्षेत्र सिकरीगंज के अहिरौली खुर्द में गोलियों के तड़तड़ाहट से हड़कम्प मच गया , दबंगो ने 20 वर्षीय यूवको को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया । मौत की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया ।
मामला सिकरीगंज क्षेत्र अहिरौली खुर्द का है ,जहां पुरानी रंजिस को लेकर मनबढो ने 20 वर्षीय आदेश चौधरी पुत्र बिनोद चौधरी को पैर में व हाथ मे गोली मार कर हत्या कर दी । आरोप है गांव के ही निवासी बृजेश त्रिपाठी उर्फ जगरनाथ तिवारी नामक ब्यक्ति ने गांव के आदेश चौधरी के पैर व हाथ मे गोली मार कर गम्भीर कर दिया ,जिसका इलाज के दौरान सोमवार की देर रात मौत हो गई ।
स्थानीय पुलिस आरोपी के तलास में जुट गई है , मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया । परिजनों ने बताया आदेश चौधरी उम्र 20 वर्ष दवा लेकर घर आ रहा था ।
जब घर के नजदीक पहुंचा तो दबंग बाइक से स्वर मुख बांधे हमलावर रोक कर गोली मार दी , । घटना सोमवार के 9 बजे रात की है ,इलाज के दौरान 11 बजे रात में घायल अपना दम तोड़ दिया ।
Comment List