स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

अयोध्या । महराजगंज में निर्माणाधीन बाईपास के वनगंवा मार्ग पर तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां मौजूद चिकित्सकों प्राथमिक उपचार करते हुए हालात गम फिर देख मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
जिले महराजगंज थाना क्षेत्र के वनगंवा गांव निवासी अविनाश यादव पुत्र श्रीपाल यादव 22 वर्ष किसी काम से बाइक से बाजार जा रहा था। गणेश बाबा तिराहे से पहले बाईपास मार्ग पर पहुंचा ही था। अयोध्या की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने युवक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक काफी दूर जा गिरा। मौके पर मौजूद लगों ने घायल युवक को सीएचसी मया बाजार पहुंचाया।
जहां मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर देख युवक को मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान  मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि दुर्घटना करने वाली स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक युवक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलते ही प्राथमिक ही दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
ग्राम प्रधान रिंकू यादव ने बताया कि अविनाश दो भाई हैं अविनाश सबसे बड़े थे उनसे छोटी एक बहन फिर एक छोटा भाई था। पिता प्रदेश में मेहनत मजदूरी करके बच्चों को पढ़ लिखा रहे थे। अविनाश घर की जिम्मेदारी को संभाल रखा था। इंटर की पढ़ाई करने के बाद खेती किसानी में जुट गया था। घटना के बाद से मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भर्ती कराया गया था। जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक अविनाश के पिता इस वक्त गांव आए हैं घर पर काम चल रहा था। घटना के बाद से परिवार जनों में कोहराम मचा हुआ है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।  प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।    प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel