एडीओ पंचायत का मामला पकड़ता जा रहा तूल, सौपा ज्ञापन

कार्यवाही न होने पर कार्य बहिष्कार के साथ आंदोलन की चेतावनी

एडीओ पंचायत का मामला पकड़ता जा रहा तूल, सौपा ज्ञापन

बीते दिनों एडीओ पंचायत के द्वारा जाति सूचक शब्दों के प्रयोग के साथ की गई थी अभद्रता

अंबेडकरनगर। सहायक विकास अधिकारी (पं) द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी से अभद्रता गाली गलौज एवं जाति सूचक शब्दों के प्रयोग करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। धीरे-धीरे मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को विकासखंड भीटी के डवाकरा हाल में विरोध के क्रम में ग्राम पंचायत अधिकारी/ ग्राम विकास अधिकारी समन्वयक समिति की बैठक की गई। बैठक के बाद जिलाधिकारी को संबोधित दो सूत्रीय नामित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी के माध्यम से सौपा है। 
 
बैठक में निर्णय लिया गया की एडीओ पंचायत बृजेश कुमार सिंह पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर बदले की भावना से कार्य करते हैं ऐसे में विकासखंड भीटी के समस्त ग्राम पंचायत सचिव उनके साथ कार्य नही कर सकते है। बदले की भावना से वार्षिक चरित्र प्रविष्टि वर्ष के पश्चात भी नहीं लिखी जा रही है जो वेतनमान एसीपी आदि को लागू करने में बाधक है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगर एडीओ पंचायत के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं की जाती तो सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर सत्याग्रह करने को बाध्य होंगे। एडीओ पंचायत के कारनामे तथा उनके कार्यशैली से भीटी ब्लाक के एक भी सचिव कार्य करने के लिए तैयार नहीं है।
 
,,,,,4,,,...२,,,,क्या है पूरा मामला
बीते दिनों सहायक विकास अधिकारी पंचायत बृजेश कुमार सिंह के पास वार्षिक चरित्र प्रविष्टि ग्राम पंचायत अधिकारी रामजीत शास्त्री लिखवाने पहुंचे थे।आरोप है इसी बात को लेकर सहायक विकास अधिकारी पंचायत भड़क गए और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकियां के साथ कागज फाड़कर फेंक दिया था। साथ ही अधिकारियों के नाम पर अवैध धन वसूली का भी मामला सामने आया था। पूर्व में सहायक विकास अधिकारी पंचायत के द्वारा कभी सीडीओ तो कभी डीडीओ के नाम पर चन्दा महीने में कई बार ग्राम पंचायत अधिकारियों से वसूली करते थे।
 
आरोप के मुताबिक वसूली का पैसा अपने पास रख लेते थे। इसी बात को ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी संघ जनपद अंबेडकर नगर के ग्रुप में अन्य विकासखंडों से जानकारी के लिए रामजीत शास्त्री ने लिखा था। पुरानी बातों से खुन्नस खाये हुए थे। जिससे आग बबूला हो गए थे। मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हए जान से मारने की धमकी भी दे डाली साथ ही ऐसे स्थान पर मरवा कर फेंकवाने की धमकी दी थी कि सीबीआई भी नहीं जांच कर पाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel