विद्युत करंट की चपेट मे आने से 32 वर्षीय प्राइवेट लाइनमैन की मौत

अयोध्या ।बीकापुर कोतवाली के मोतीगंज चौकी क्षेत्र के रामपुर जोहन के निवासी राम किशोर पासवान ने बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे लाइन मैन नन्हे यादव पुत्र हौसिला प्रसाद निवासी पलिया लोहानी मजरे सिकिया को खेत मे गिरी बिजली की केबल ठीक करने के लिए बुलाया था।
केवल ठीक करने जा रहे लाइन मैन गिरी केवल के पास से लगभग सौ मीटर पहले ही हरिश्चंद्र यादव,राकेश उर्फ सोनू के खेत मे लगे झटका मशीन के तार मे विधुत करंट प्रवाहित होने के चलते दोनो के खेत के मेड पर करंट से ही युवक की दर्दनाक मौत हो गयी
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मृतक की पत्नी प्रभावती द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र मे उक्त दोनो पर जानबूझ कर करंट लगाने का आरोप लगाया है ।
मृतक के दो बच्चे अरुणेश 12 वर्ष व अंशिका दस वर्ष है वही पर आरोपित हरिश्चन्द्र यादव व राकेश उर्फ सोनू का कहना है की हमारे खेत के बगल राम किशोर पुत्र भगवती निवासी रामपुर ने अपने खेत मे लगभग 150 मीटर की बिजली की केबल लकडी के खंभे के सहारे पर कनेक्शन लिया है केवल पिछले कयी दिन से हमारे झटका मशीन के तार पर गिरा था जिससे धीरे धीरे तार कट गया और बैरिकेडिंग के तार मे विधुत प्रवाह हो गया जिसकी जानकारी हमे नही थी और आज सुबह जब लाइन मैन केवल ठीक करने खेत से आया तो बिजली के करंट की चपेट मे आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी उक्त के संबंध में प्रभारी निरीक्षक बीकापुर लाल चंद्र सरोज ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तहरीर के आधार पर बिधिक कार्रवाई की जा रही है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List