ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव की मिली भगत से ट्रक मालिक और ट्रक ड्राइवर के खाते में लगा दी फर्जी मनरेगा मजदूरी 

.….... राजधानी लखनऊ के विकासखण्ड मलिहाबाद की ग्राम पंचायत फतेहपुर में मनरेगा मजदूरी का फर्जीवाड़ा 

ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव की मिली भगत से ट्रक मालिक और ट्रक ड्राइवर के खाते में लगा दी फर्जी मनरेगा मजदूरी 

लखनऊ संवाददाता।
 
 
 सरकारी धन का बंदर बांट देखना हो तो मनरेगा योजना में जहां काम चल रहा हो वहां मौके पर चले जाइए। मनरेगा योजना गांव में किस तरह चल रही है इसकी एक बानगी राजधानी के विकासखंड मलिहाबाद की ग्राम पंचायत फतेहपुर में देखने को मिली जहां पिछले कई वर्षों से मनरेगा योजना कागजों में चल रही है और फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन का अवैध तरीके से दुरुपयोग  किया जा रहा है।
 
इसमें ग्राम प्रधान, सचिव और रोजगार सेवक तथा प्रधान के सहयोगी की भूमिका महत्वपूर्ण है क्योंकि ग्राम प्रधान वंदना के पति पंकज कुमार प्रधानी करते हैं यहां ग्राम रोजगार सेवक नंदिनी के होने के बावजूद ग्राम प्रधान पति ने काम देखने के लिए एक सहयोगी सुनील कुमार को रखा है गांव के लोग उसी को पंचायत मित्र बताते हैं  यहां पूर्व में तैनात रहे कई सचिवों ने पहले तो जॉब कार्ड बनाने में ही भारी अनियमितता बरती  है l
 
राजधानी लखनऊ के विकासखण्ड मलिहाबाद की ग्राम पंचायत फतेहपुर में मनरेगा मजदूरी का फर्जीवाड़ा 
 
क्योंकि एक ही परिवार के अविवाहित लड़के लड़कियों के जॉब कार्ड बनाने के अलावा बाहरी व्यक्तियों के भी जॉब कार्ड बना दिए गए हैं जो यहां के निवासी नहीं है उनके नाम भी फर्जी हाजिरी लगाकर बंदर बांट की जा रही है। आज की तारीख में 31 अगस्त से शुरू हुए सप्ताह के तहत अंगनू पुत्र पहले के खेत की मेडबंदी की जा रही है और इस काम में 22 लोगों की हाजिरी भी लग रही है लेकिन मौके पर अभी काम शुरू भी नहीं हुआ है जबकि सप्ताह समाप्त होने वाला हैं। इसके अलावा अंगनू के पुत्र अनिल कुमार ने ही बताया कि उसके खेत पर कोई काम नहीं चल रहा है l
 
और उसने ही खेत कहां पर स्थित है इसकी भी जानकारी दी। गांव के अन्य व्यक्तियों ने बताया कि जिन लोगों के जॉब कार्ड बनाए गए हैं उनमें से कई परिवार ऐसे हैं जिनके परिवार में पति-पत्नी और अविवाहित लड़के लड़कियों के भी जॉब कार्ड बना दिए गए हैं तथा यहां जिनके जॉब कार्ड बनाए गए हैं उनमें से 70% लोग व्यवसाय हैं उनमें कई किराना, मिष्ठान भंडार, ज्वैलर्स जनरल स्टोर, ट्रक ड्राइवर और ट्रक मालिक भी हैं।
 
इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी  मलिहाबाद रविन्द्र मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराएंगे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel