लगातार पुराने फोटो पर फर्जी मनरेगा हाजिरी का मामला बना रहता है प्रकाश में 

विभागीय जिम्मेदारों के संज्ञान में होने के बावजूद भी फर्जी मनरेगा हाजिरी रुकने का नहीं ले रहा है नाम 

लगातार पुराने फोटो पर फर्जी मनरेगा हाजिरी का मामला बना रहता है प्रकाश में 

ब्यूरो चीफ दिवाकर कसौधन 
बलरामपुर जनपद के विभिन्न विकासखंड में लगातार पुरानी फोटो पर फर्जी हाजिरी का मामला बना रहता है प्रकाश में जिस पर अंकुश लगाने में विभागीय जिम्मेदार हो रहे हैं नाकाम अगर सूत्रों की माने तो बड़े पैमाने पर नरेगा हाजिरी में चल रहा है कमीशन का खेल आपको अवगत कराते चले कि पिछले दिनों में भी कई विभिन्न गांव से फर्जी हाजिरी का मामला आया था प्रकाश में जिस पर विभागीय अधिकारियों को खबर व फोन के माध्यम से अवगत कराया गया 
IMG-20240907-WA0017
उसके बावजूद भी लगातार पुरानी फोटो पर फर्जी हाजिरी लगाने से नहीं चूक रहे हैं ग्राम प्रधान रोजगार सेवक व ग्राम सचिव लगातार पुरानी फोटो पर फर्जी हाजिरी लगाकर मजदूरों के अधिकारों का हनन करते हुए किया जा रहा है व्यापक रूप से भ्रष्टाचार किया जा रहा है
 
 आपको अवगत कराते चले कि आज एक बार फिर जनपद के सदर विकासखंड पचपेड़वा के ग्राम पंचायत औरहवा में पिछले चार दिनों से पुरानी और एक ही फोटो पर लगातार सात मास्टर रोल बनाकर 40 मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है इसी के साथ-साथ विकासखंड सदर ग्राम पंचायत मदरा मैं भी पुरानी फोटो पर फर्जी हाजरी का मामला का प्रकाश जहां पर 6 मास्टर रोल बनाकर 55 मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई जाने का मामला संज्ञान में आया इसी के साथ-साथ विकासखंड रेहार भी फर्जी हाजिरी में नहीं रहा पीछे विकासखंड के ग्राम पंचायत नेदावा मैं भी पांच मास्टर रोल बनाकर 42 मजदूरों की लगाई गई फर्जी हजारी 
IMG-20240907-WA0019
इससे पहले भी पुरानी फोटो पर फर्जी हाजिरी का मामला संज्ञान में आने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है इसके बावजूद भी फर्जी हजारे को रोकने में संबंधित विभागीय अधिकारी नाकाम साबित हो रहे हैं
 
ऐसे में एक बड़ा प्रश्न नहीं उठाता है कि विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद भी लगातार बड़े पैमाने पर कैसे पुरानी फोटो पर लगाई जा रही है हाजरी इसी क्रम में अगर सूत्रों मन तो पिछले कई महीनो के काम का अगर कराया जाए भौतिक सत्यापन तो व्यापक रूप से भ्रष्टाचार का मामला आएगा प्रकाश में..

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|