जर्जर हो गए हैं, साधन सहकारी समितियों के भवन
जर्जर और क्षतिग्रस्त भवनों में खाद रखने से कतराते हैं जिम्मेदार
On

सिद्धार्थनगर । किसानों को समय से खाद और बीज उपलब्ध कराने के लिए स्थापित साधन सहकारी समितियों की स्थिति खराब है। जिले के कई साधन सहकारी समितियों के भवन जर्जर हो चुके हैं। जर्जर और क्षतिग्रस्त भवनों में खाद और बीज को सुरक्षित रखना कठिन हो गया है। इससे कर्मचारी और किसान सभी परेशान हैं। किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराने के लिए हर न्याय पंचायतों में चार दशक पूर्व साधन सहकारी समितियों के भवनों का निर्माण कराया गया था। रख-रखाव न होने से वर्तमान में ये भवन जर्जर हालत में पहुंच गए हैं।
बरसात में तो छत से पानी टपकने के कारण सचिव और अन्य कर्मचारियों को काफी दुर्दशा झेलनी पड़ती है। सुरक्षित रख-रखाव की व्यवस्था नहीं होने से समय से पूर्व मिल रहे खाद की उठान करने से भी समितियों के सचिव कतराते हैं। इससे किसानों को समस्या झेलनी पड़ती है। ककरहवा में बने साधन सहकारी समिति के भवन की छत टूटकर जर्जर हो गया है। यही हाल बर्डपुर अलिदापुर, हरवंशपुर आदि के भवनों का भी है। गढ़मोर में बना भवन तो पूरी तरह से ध्वस्त होने के कगार पर है। क्षेत्र के अनिल, देवेन्द्र, रमेश, मनोज , ओमप्रकाश, बृजेश, महेंद्र आदि ने किसानों के हित में साधन सहकारी समिति के भवन का निर्माण कराने की मांग की है।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में प्रभारी ए आर राजेश सिंह का कहना है कि जिले में 45 साधन सहकारी समितियां है जिसमें पिछले साल 4 समितियां के भवनों का मरम्मत कार्य हुआ था और इस वर्ष दो समितियां बेलूऊ और एक अन्य समिति के भवन का मरम्मत कार्य चल रहा है। और शेष समितियां के भवनों के क्षतिग्रस्त होने से उत्पन्न समस्या से अधिकारियों को अवगत करा दिया गया ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

13 Mar 2025 14:55:14
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List