Kushinagar : बरसात खत्म–बालू तस्करी का खेल शुरू 

जिला खनन अधिकारी ने बालू लदी दो ट्रैक्टर को थाने में करवाया जब्त 

Kushinagar : बरसात खत्म–बालू तस्करी का खेल शुरू 

जटहां क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली और बैलगाड़ी से बालू तस्करी का अवैध काला धंधा चरम पर

कुशीनगर। जिले के थाना जटहां बाजार क्षेत्र के कटाई भरपुरवा बांध निकट मंगलवार की सुबह 7 बजे खनन अधिकारी ने चोरी से खनन की गई अवैध बालू लदी दो ट्राली ट्राली थाने में करवाया जब्त, होगी जुर्माने की कार्यवाही, उन्होंने बताया कि एक गिरोह बंद 9 बालू तस्करों पर मुकदमा पहले से चल रहा है, इस लिए सीजर की कार्यवाही हेतु थाने को सौंप दिया गया है।
 
जिला खनन अधिकारी ने आज मंगलवार की सुबह 7 बजे कटाई भरपुरवा गंडक रेता में चोरी से बालू खनन कर यूपी 57 ए एन 4995 स्वराज, एन जे डब्लू एच 00734 महिंद्रा ट्रैक्टर थाना नेबुआ नौरंगिया मुख्य सड़क से लेकर जा रहे थे, संयोगवश क्षेत्र भ्रमण पर निकले खनन अधिकारी अभिषेक सिंह को पड़रही चौराहे पर अचानक ट्रैक्टर चालक देख लिए और वाहन छोड़कर फरार हो गए। खनन अधिकारी ने मौके से ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेजाकर जटहां पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। खनन अधिकारी ने बताया कि बालू लदी ट्रैक्टर पर अज्ञात बालू खनन माफियाओं पर सीजर मतलब जुर्माना भरने की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व बालू खनन प्रकरण में नौ बालू खनन तस्करों के विरुद्ध मुकदमा प्रचलित है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|