किसानों कि समस्याओं को ले सदर सासंद से  मिलेगा किसानों का प्रतिनिधिमंडल

किसानों कि समस्याओं को ले सदर सासंद से  मिलेगा किसानों का प्रतिनिधिमंडल

 देवरिया। बाईपास मार्ग से प्रभावित किसानों का धरना छठवें दिन जारी रहा ,सदर सासंद से मिलकर किसानों का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगो को रखेगा। एन एच 727ए बाईपास एवं एन एच 727बी  सलेमपुर नवलपुर बाईपास से प्रभावित किसानों की मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन एवं भूमि बचाओ संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में पड़री चौराहे पर एवं बैतालपुर बरारी मोड़ पर चल रहा धरना आज छठवां दिन जारी रहा। पड़री चौराहे पर चल रहे धरना का अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद सिंह ने किया।
 
धरने को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि सांसद शशांक मणि त्रिपाठी को भारतीय किसान यूनियन एवं भूमि बचाओ संघर्ष समिति से जुड़े आंदोलनकारी किसानों द्वारा मिलकर NH 727A देवरिया बाईपास व 727B सलेमपुर नवलपुर बाईपास से जुड़े 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जाएगा । भूमि बचाओ संघर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्य सुग्रीव मिश्रा ने कहा कि किसान अब धीरे धीरे जागरूक हो रहे है। किसानों की मांगों को जब तक सरकार नहीं मानेगी तब तक किसानों का आंदोलन चलता रहेगा।
 
भाकियू जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण शाही उर्फ बड़े शाही ने कहा कि किसानों/भूस्वामियों को अपने अपने घरों में एक मोटी लाठी बनानी पड़ेगी क्योंकि जब संघर्ष की बारी आएगी तो बिना लाठी के हमारा आंदोलन कमजोर हो जाएगा। धरने में भाकियू पूर्वी उ०प्र० उपाध्यक्ष किसान नेता विनय सिंह सैंथवार,जिला संयोजक सदानंद यादव भाकियू वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्यामदेव राय, भूमि बचाओ संघर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्य राजनाथ यादव,अजय सिंह,सुधीर चौहान, मधुसूदन यादव,लल्लन यादव, सुधीर चौहान, हरेंद्र सिंह,इस्राफील अंसारी,संजय सिंह,सुरेश मिश्र,गोबिंद सिंह,शिवाजी चौहान इत्यादि सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।
 
बैतालपुर बरारी मोड़ पर किसानों का धरना छठवां दिन भी जारी
बैतालपुर बरारी मोड़ पर चल रहे धरना की अध्यक्षता किसान कांग्रेस सेल के पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं प्रभावित किसान सुयश मणि त्रिपाठी ने की । धरने को संबोधित करते हुए सुयश मणि त्रिपाठी ने कहा लोक तंत्र में जब सरकार तानाशाह एवं निरंकुश हो जाती हैं, जनता की बात को जब सरकार नहीं सुनती है तो जनता अपनी समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरती हैं और क्रांति आती हैं। अब समय आ गया है कि किसान अपने मुआवजे को लेकर सड़क पर आए और आंदोलन को मजबूती प्रदान करें। धरने को अजय मणि त्रिपाठी,कृष्ण कांत त्रिपाठी,संजय मणि,धर्मेंद्र पांडेय,सत्याग्रह सरोज,सुशील मानव,उत्तेज मिश्रा,जयशंकर मणि,तिलोकी जायसवाल, जेपी जायसवाल,लालमन यादव,विशाल मणि,रामकृपाल, अमरेंद्र मणि इत्यादि दर्जनों किसान मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
कविता