ADO पंचायत ने महिला अधिवक्ता से की अभद्रता

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

ADO पंचायत ने महिला अधिवक्ता से की अभद्रता

परिवार रजिस्टर की नकल के लिए एक माह से लगा रही चक्कर, रिश्वत न मिलने पर नकल नहीं दे रहा था

पत्रकार नितिन कुमार कश्यप

सिराथू कौशाम्बी/  सिराथू तहसील की महिला अधिवक्ता ने एडीओ पंचायत पर अभद्रता और रिश्वत की मांग करने का आरोप लगाया है पीड़ित ने इस मामले की शिकायत डीएम और एसपी से की है। सिराथू के जलालपुर टेगांई गाँव की अधिवक्ता नेहा राजपूत का कहना है। उनके परिवार रजिस्टर में फुलदुलरी के रूप में दर्ज है। उन्होंने कई बार प्रार्थना पत्र देकर आपना नाम संशोधन करने की कोशिश की,

लेकिन उनकी मांग पर कोई कारवाई नही हुई। इसके चलते उन्होंने पिछले आठ महीने में कई बार ग्राम पंचायत की खुली बैठक में भी इस मामले का समाधान करने का अनुरोध किया, लेकिन नाम परिवर्तन का प्रस्ताव भी अभी तक रजिस्टर में नहीं बदला गया है। चार महीने पहले नेहा एसडीएम सिराथू की अदालत में वाद दायर किया था, जिसमें उप जिला मजिस्ट्रेट ने एडीओ पंचायत को कोर्ट में साक्ष्य प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। इसके बावजूद वीडियो पंचायत में कोई कारवाई नही की गई।

नेहा राजपूत ने आरोप लगाया कि जब वह एडीओ पंचायत के दफ्तर गई। तो वह उनसे रिश्वत की मांग की गई। जब उन्होंने ने देने से इंकार कर दिया, तो उनके साथ अभद्रता की गई। हालांकि, वीडियो पंचायत के विश्व बंधु ने महिला के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महिला शादीशुदा है।, इसलिए परिवार रजिस्टर में उनका नाम नहीं दर्ज किया जा सकता। पीड़ित महिला अधिवक्ता ने कलेक्ट्रेट में डीएम को प्राथना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel