ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे भाजपा नेता रवीन्द्र सिंह

ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के बाल्हेमऊ गांव स्थित ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवींद्र सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह की शुरुआत की। विद्यालय के अध्यक्ष मुकेश सिंह और संस्थापक स्वदेश यादव ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य भानुप्रताप यादव और पीआरओ दिव्यांशी तिवारी ने उपस्थित अतिथियों और छात्रों का स्वागत किया।
 
IMG-20250127-WA0128कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका महलका अकबर ने कुशलतापूर्वक किया, जिसकी सभी ने सराहना की। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत अपने उद्बोधन में बच्चों की शिक्षा और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में प्रेरणादायक बातें कही। उन्होंने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और देश की प्रगति में शिक्षा की भूमिका को रेखांकित किया।
 
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और भाषणों ने समारोह को और भी आकर्षक बनाया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। कार्यक्रम में विशेष रूप से विकल्प पांडेय, बोध कुमार सिंह, मोहित सिंह, संदीप यादव, राधाकृष्ण यादव, देवी यादव, विलियम यादव,निधी चौधरी, चांदनी सिंह, खुशबू यादव, वन्दना साहू, रीतिका शर्मा आदि मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel