सीएचसी बचाने के लिए लामबंद हुए सभासद व आशा बहुएं
On

बस्ती। बस्तीजिले केबनकटी ब्लॉक मुख्यालय के निकट संचालित प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रशासनिक एवं वित्तीय सेवाओं को मुंडेरवा ले जाने का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है, शनिवार को नाराज आशाओं व सभासदों सहित ग्रामीणों ने अस्पताल गेट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर विरोध जताया तथा सभासदों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तो वहीं आशाओं ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बनकटी को ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में लिखा है कि करीब दो लाख की जनसंख्या के इलाज का जिम्मा बनकटी अस्पताल उठा रहा है, बनकटी नगर पंचायत क्षेत्र के करीब 25 हजार की जनसंख्या तथा बनकटी विकास खंड क्षेत्र की कुल जनसंख्या के 75 प्रतिशत लोग इस अस्पताल से जन्म प्रमाण पत्र तथा टीकाकरण समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हैं तथा करीब डेढ़ सौ आशाओं को मीटिंग हेतु बनकटी पहुंचने में कोई असुविधा नहीं होती है । वहीं मुंडेरवा स्थानन्तरित होने पर मीटिंग में जाने के लिए खरवनिया,रमपुरवा,घुकसा,कराहपीठिया,डेल्हापार,बाघापार आदि दर्जनों गांवों की आशाओं को करीब 25 किलो मीटर दूरी तय करनी पड़ेगी जहां साधन के आभाव में तीन जगह गाड़ियां बदलकर मुंडेरवा जाना पड़ेगा जोकि महिलाओं के लिए काफी दुख भरा सफर हो सकता है ।
पड़ोसी जनपद संतकबीरनगर के नाथनगर से चलकर बस्ती जिला अस्पताल के बीचो बीच दूरी पर महज एक बनकटी सीएचसी/पीएचसी है जहां से कुदरहा व बनकटी क्षेत्र के बानपुर,पसड़ा, कचनी,घुकसा,भोगीपुर,बिरतिया,अमोढ़वा,अछती,सिसई बाबू,कराहपिठिया,खमोखर,पक्कवा बाजार,हिनौता,बरहुआँ,खोरिया,गंगौरी, गंगौरा,डिवहारी,अहिरौली, गोविंदपुर,इटहर,देवकुंडा,कोरऊ,डेल्हापार,सूरापार,नेवारी,बाघापार,महथा,खरका,खैराटी,अजमतपुर, सिध्दनाथ,रौतापार,जनजनकला,लोईयाभारी, नडारे,अमईपार,चित्राखोर,भरवलिया आदि सैकड़ों गांवों के लोग इलाज कराने पहुंचते हैं तथा प्रसूताओं को सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए लम्बी दूरी तय नहीं करना पड़ता है ।
आशा संघ की ब्लॉक अध्यक्ष किरन चौधरी व बनकटी सभासद शबनम बानो ने जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए चैतावनी दिया कि यदि एक सप्ताह में आदेश वापस नहीं हुआ तो ग्रामीणों समेत आशा व सभासद विशाल आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी, आगे कहा कि वित्तीय एवं प्रशासनिक सेवाएं पूर्व की भांति बरकरार रखना न्यायोचित है क्योंकि भौगोलिक दृष्टिकोण से भी मुंडेरवा बनकटी विकास क्षेत्र के उत्तरी क्षोर पर है जहाँ सीएचसी साउंघाट व जिला चिकित्सालय से सेवाएं व योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है किंतु बनकटी ब्लॉक मुख्यालय के निकट सीएचसी/पीएचसी होने के कारण ब्लॉक के अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच योजनाओं को लेकर आये दिन बैठकें होती रहती हैं जोकि मुंडेरवा से कठिनाइयों भरा सफर तय करना पड़ेगा ।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
16 Apr 2025 18:50:59
चित्रकूट। विकास खण्ड पहाड़ी अन्तर्गत ग्राम अरछा बरेठी में प्रशासन से अनुमति लेकर पहली बार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List