कच्चे मार्ग प्राथमिक विद्यालय के पास जल भराव से ग्रामीण परेशान,जिम्मेदार मौन।।

प्रधान द्वारा ग्राम सचिव को समस्या निदान के लिए बताया गया, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान न हो सका।।

कच्चे मार्ग प्राथमिक विद्यालय के पास जल भराव से ग्रामीण परेशान,जिम्मेदार मौन।।

बेनीगंज/हरदोई-
 
विकास खंड कोथावां की ग्राम पंचायत महुआकोला गांव के कच्चे रस्ते पर दलदल रूपी जलभराव से परेशान लोगों ने आवाज उठाई। ग्रामीणों ने आवागमन की समस्या को लेकर जिम्मेदारों की उदासीनता पर सवाल खड़े किए। गांव की एक सड़क पर कई महीनो से जलभराव के कारण इसी के निकट बने प्राथमिक विद्यालय सहित कीचड़ वाली सड़क के आसपास रह रहे वाशिंदों को रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाली परेशानी के कारण आक्रोश व्याप्त है । इनका कहना है जलभराव के कारण मच्छरों की मार के साथ डेंगू का खतरा भी बना रहता है। समस्या के निदान के लिए ग्रामीणों ने प्रधान सत्यपाल सहित ब्लाक तक संपर्क साधने के बाबजूद कोई हल नहीं निकलने से मजबूर है।            
 
( सत्य पाल ग्राम प्रधान महुवाकोला)..
इस मामले में ग्राम प्रधान सत्यपाल का आरोप है ग्राम विकास अधिकारी सुनीता वर्मा उनकी नहीं सुन रही है । समस्या उनके संज्ञान में है। पूर्व में कराए गए कार्यों का भुगतान न होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हमारी ग्राम सभा इकलौते गांव की ग्राम सभा है ।
 
(स्नेह मिश्रा विद्यालय इंचार्ज)..
प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी शिक्षक स्नेह मिश्रा ने बताया रास्ते में महीनो से जलभराव के कारण बच्चों के स्कूल आने जाने की समस्या के कारण छात्र स्कूल आने में दिक्कत हो रही है । समस्या का निदान कराने की मांग की।
 
(रामकिशोर ग्रामीण)..
दल दल भरी सड़क के पास बने मकान के निवासी राम किशोर का कहना है । घर से निकलना मुश्किल है जैसे तैसे जी रहे है । मच्छरों का बोलबाला है कब डेंगू का शिकार बन जाए इसका भी खतरा बना रहता है । हमारी कोई सुनने वाला नहीं है । गांव का पानी यही इकट्ठा होता है पानी निकलने का कोई इंतजाम नहीं है  महेश चंद्र
 
(बी.डी.ओ.कोथावां)..
खंड विकास अधिकारी कोथावां महेश चंद्र ने बताया महुआकोला गांव में सड़क पर जल भराव की समस्या का शीघ्र निदान करने के लिए ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया है ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel