पत्रकार को दबंगों द्वारा झूठे मामलों में फंसाने का आरोप

पत्रकार को दबंगों द्वारा झूठे मामलों में फंसाने का आरोप

 

अयोध्या। जिले के समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार पीयूष कुमार सिंह उर्फ राजन ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर व्यक्त गंभीर चिंता।मया भीखी ग्राम पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने के बाद, उन्होंने बताया कि गांव के ही दबंग करूणेश प्रताप सिंह द्वारा उनके खिलाफ झूठे आरोप और फर्जी मुकदमों का षड्यंत्र रचा जा रहा है। 
पीयूष का दावा है कि करूणेश प्रताप का संबंध कई प्रभावशाली लोगों और कथित आपराधिक समूहों से है, जिनमें कुख्यात माफिया डॉन लारेंस बिश्नोई का गिरोह भी शामिल है। लारेंस विश्नोई गिरोह के नाम पर पत्रकार व उसके परिवार को दबंग करुणेश प्रताप सिंह दे रहा दुनिया से मिटा देने की धमकी।कहता है कि तुम्हे नही पता कि हमारे लोग जब मुंबई में बाबा सिद्दीकी को निपटा सकते है तो तुम किस खेत की मूली हो।

उन्होंने बताया कि वे पिछले 25 वर्षों से पत्रकारिता और समाज सेवा में संलग्न हैं, और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज उठाने का कार्य लगातार करते आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने चारागाह निर्माण में अनियमितताओं को उजागर किया था, जिसके बाद उनकी सुरक्षा को खतरा महसूस हो रहा है। 
पीयूष कुमार सिंह ने उच्च अधिकारियों से स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है, और कहा है कि वह सभी आवश्यक दस्तावेज और साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए तैयार हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel