किसानों का धरना जारी, जिला मुख्यालय पर 11 को होगी ट्रैक्टर रैली
On
देवरिया। देवरिया बाईपास से प्रभावित किसानों की मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन एवं भूमि बचाओ संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में पड़री चौराहे पर एवं बैतालपुर बरारी मोड़ पर चल रहा धरना जारी रहा। पड़री चौराहा पर चल रहे धरना की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद सिंह ने किया। किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद सिंह ने कहा कि किसानों की उपजाऊ भूमि को एवं सड़क के किनारे कमर्शियल जमीन, मकान ,दुकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान को जिला प्रशासन औने पौने दाम देकर जबरन अधिग्रहण करना चाहता है जो सरासर अन्याय है।
हाटा रोड के किनारे परसिया मल्ल की जमीन 15 से 20 लाख रुपए कट्ठा बिक रहा है, कसया रोड पर भी भीमपुर चौराहा पर रोड के किनारे 40 से 50 लाख रुपए कट्ठा की जमीन बिक रही है। महुआनी से देवरिया रोड पर रोड के किनारे 40 से 50 लाख रुपए कट्ठा की जमीन बिक रही है तथा सोनू घाट से महुआनी वाले रोड पर भी घटईला चेती,घटईला गाजी में सड़क के किनारे 30 से 40 लाख रुपए कट्ठे की जमीन बिक रही है। इतना ही नहीं देवरिया सलेमपुर मार्ग पर रोड के किनारे अहिलवार मंदिर गेट के बगल में जमीन का दाम आसमान छू रहा है मगर जिला प्रशासन ग्रामीण या नगरीय क्षेत्रों में किसानों को 2020 के सर्किल रेट से प्रत्येक गाटे में 101 एयर जमीन का चार गुना या दो गुना मुआवजा देने के बाद पूरी जमीन में 2/3 की कटौती करते हुए कुल 67 % की कटौती कर रहा है जो अब बर्दाश्त से बाहर है और किसान अब चुप बैठने वाला नहीं है ।
भूमि बचाओ संघर्ष समिति के वरिष्ठ नेता सुग्रीव मिश्रा ने कहा कि 11 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर होने वाले ट्रैक्टर रैली को भारतीय किसान यूनियन एवं भूमि बचाओ संघर्ष समिति पूर्वांचल की सबसे बड़ी ट्रैक्टर रैली बनाने जा रही है और भाकियू एवं भूमि बचाओ का एक-एक कार्यकर्ता इस आंदोलन में जी जान से लगा हुआ है। श्री मिश्रा ने कहा कि जिस दिन किसानों की हजारों लाठियां इकट्ठा होगी उस दिन प्रशासन किसानों की आवाज को दबा नहीं पाएगा। धरना में मुख्य रूप से संजय सिंह ध्रुव नारायण चौहान राजन कुमार राम गोविंद तिवारी राजनाथ यादव नूर आलम खान विरेंद्र यादव राम अशीष यादव महातम प्रसाद गुप्ता सालिक शर्मा विरेंद्र कुमार गुप्ता इत्यादि किसान शामिल रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाराष्ट्र और झारखंड में बहुत कठिन है डगर पनघट की।
12 Nov 2024 20:25:40
महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।भाजपा गठबंधन एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है।लेकिन झारखंड...
अंतर्राष्ट्रीय
भारतवंशी सांसद ने खालिस्तानी चरमपंथ पर धमकियों के बावजूद साधा निशाना, कहा- कनाडा के लोगों को ये गुमराह कर रहे हैं
10 Nov 2024 17:39:46
International Desk कनाडा। कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने 3 नवंबर को ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में हिंदू भक्तों पर...
Comment List