खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

हरदोई हरियावाँ केंद्रीय विद्यालय हरियावाँ के प्रांगण मे खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। हरियावाँ के पूर्व प्रधान ओमकार नाथ मिश्र व खंड शिक्षा अधिकारी छोटे लाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर व सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । खंड स्तर से आये सभी प्राथमिक व जूनियर कक्षा के बालक बालिकाओ ने विभिन्न प्रतियोगिताओ मे भाग लिया । पी टी आई कैलाश नाथ मिश्र खेल अनुदेशक पुष्पेंद्र सतीश कुमार , कर्मवीर , पूनम की उपस्थिति मे खेल कूद का कार्यक्रम संपन्न कराया गया‌।
 
डी एस सी एल शुगर यूनिट के मेजर अमित प्रिय दर्शी ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किये व उनका  उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विजयी बच्चे 100 मीटर प्राथमिक स्तर बालक वर्ग जितिन प्राइमरी विद्यालय बरम्हौला ने 100 मीटर दौड़ मे प्रथम स्थान प्राप्त किया । गगन पाल प्राइमरी विद्यालय देवरिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । बालिका वर्ग सुभाषिनी प्राइमरी विद्यालय जरेली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सरस्वती प्राइमरी विद्यालय मदरावां ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । जूनियर स्तर बालक वर्ग शुकुल यू पी एस खटेली ने 100 मीटर दौड़ मे प्रथम स्थान प्राप्त किया।
 
नितिन कुमार यू पी एस संधिनावां ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । बलिका वर्ग आरजू ने जूनियर हाई स्कूल खेरिया ने 100 मीटर दौड़ मे प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय स्थान प्रिया गुप्ता उतरा नू प्राप्त किया। कार्यक्रम के सहयोगी अध्यापकगण शिक्षक नेता विवेक मिश्रा , के के कोहली , अतुल श्रीवास्तव, रामपाल, विनोद पाल , विजय मिश्र, विजय तिवारी, अस्वनी सिंह, अरविंद कुमार,  सहायक लेखाकार रजनीश आदि के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|