सॉफ्टिन पुलिया की चपेट में आये पुजारी की हुई मौत

परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल 

सॉफ्टिन पुलिया की चपेट में आये पुजारी की हुई मौत

संवाददाता असलम खां 

जौनपुर केराकत।केराकत तहसील क्षेत्र के ग्राम अजोरपुर गांव में रविवार की सुबह पूजा पाठ के दौरान सॉफ्टिन पुलिया में फसकर पुजारी की मौत हो गई। मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया। विदित हो कि तरियारी गांव निवासी राजेश यादव का अजोरपुर गांव में आटा-चक्की की दुकान है।

रविवार की सुबह जोगिंदर चौबे पुत्र स्व रामचंदर चौबे 65 वर्ष रोज की भांति पूजा-पाठ करने के लिए गए हुए थे।

पूजा—पाठ कर ही रहे थे कि गले में लटका गमछा सॉफ्टिन पुलिया में जा फंसा। देखते ही देखते जोगिंदर चौबे पूरी तरह से पुलिया की चपेट में आ गये और गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिया की चपेट में आता देख मौजूद लोगों ने आनन-फानन में मशीन बंद कर घायल के उपचार हेतु निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मौत की खबर परिजनों को होते ही घर पर कोहराम मच गया। परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है। बताया गया कि जोगिंदर चौबे गांव में पूजा पाठ का काम करते थे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

दिल्ली की अदालत ने 'अपमानजनक' और 'आक्रामक' प्रतिक्रिया के लिए ईडी को फटकार लगाई, विशेष निदेशक को पेश होने को कहा। दिल्ली की अदालत ने 'अपमानजनक' और 'आक्रामक' प्रतिक्रिया के लिए ईडी को फटकार लगाई, विशेष निदेशक को पेश होने को कहा।
दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को एक प्रश्न के जवाब में उसके वकील द्वारा...

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel