शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, मुकरने पर पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार, आरोपी भेजा गया जेल
मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)
स्थानीय थाना क्षेत्र की एक युवती ने आरोप लगाया कि एक युवक ने प्यार करने की बात कहते हुए उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया।
युवती ने जब शादी करने की बात की तो युवक मुकर गया। प्रेमी से धोखा मिलने से आहत युवती ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई जहाँ पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि 11 जनवरी को पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी फैज आलम पुत्र सदरुद्दीन निवासी बरईपुर थाना दीदारगंज जिला आजमगढ़ द्वारा पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक शोषण (बलात्कार) किया गया।
पीड़िता द्वारा शादी करने की बात कहने पर आरोपी शादी करने की बात से मुकर गया और भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर धारा 69/352/351(3) BNS दर्ज कर कार्यवाही करते हुए आरोपी फैज आलम 35 वर्ष निवासी बरईपुर थाना दीदारगंज जिला आजमगढ़ को रविवार को रेलवे स्टेशन खेतासराय के पास से गिरफ्तार किया, पूछताछ में पता चला कि आरोपी चार बच्चों का पिता है आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, कांस्टेबल अनिल कुमार यादव, बिनोद प्रजापति समेत अन्य पुलिसकर्मियों मौजूद रहे
Comment List