चोरी छिपे खूब बिक रहा है प्रतिबंधित मांझा
चाइनीज मांझे की बिक्री करते एक को पुलिस ने उठाया, हजारों का माल बरामद
संवाददाता मोo अरशद
शाहजहांपुर में कांस्टेबल की मौत के बाद खेतासराय में छापेमारी
खेतासराय (जौनपुर)
शाहजहांपुर जिले में चाइनीज मांझे से एक पुलिसकर्मी की मौत के बाद जौनपुर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।
पतंगबाजी के दौरान आये दिन चाइनीज मांझे के प्रयोग के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं । जिसके चलते लोग घायल हो रहे हैं। कई लोग तो अपनी जान भी गंवा रहे हैं जिसके दृष्टिगत राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने चाइनीज मान्झे की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाये जाने का निर्देश दिया।
जिसके अनुपानल में खेतासराय पुलिस ने रविवार को कस्बे में चोरी छिपे चाइनीज मांझा बेच रहे पवन गुप्ता पुत्र पूरनमल गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 9 गोलाबाजार के दुकान पर छापेमारी की तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने दुकानदार पवन गुप्ता को हिरासत में लेकर दुकान में तलाशी ली।
इस दौरान वहां छिपा कर रखे गये 250 अंटा चाईनीज/ नाइलान तांत पुलिस ने बरामद किया है। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर यह कार्रवाई की गयी है।
छापेमारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ कस्बा चौकी इंचार्ज मो. तारिक अंसारी, उपनिरीक्षक लल्लू सिंह , कांस्टेबल वीरेन्द्र प्रसाद अन्य रहे। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति पवन कुमार गुप्ता उपरोक्त को कड़ी चेतावनी देकर निजी मुचलके पर रिहा कर दिया।
Comment List