कार्यवाही के नाम पर हो रही खाना पूर्ति, खुलेआम बिक रहा गांजा

 - नव युवकों को बनाया जा रहा नशा का आदी

कार्यवाही के नाम पर हो रही खाना पूर्ति, खुलेआम बिक रहा गांजा

कर्वी,चित्रकूट।
 
जिले में नशे की अवैध बिक्री का मामला फिर से सामने आया है। कर्वी बस स्टैंड के आसपास का इलाका इन दिनों नशे के कारोबारियों का अड्डा बन चुका है। यहाँ खुलेआम गांजा बिकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवाओं को नशे की लत लगाते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, स्थानीय पुलिस प्रशासन का दावा है कि वह नशे के खिलाफ अभियान चला रहा है, लेकिन वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग है।
 
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक बस स्टैंड के पास बैठकर गांजा का सेवन कर रहे हैं और उसे खुलेआम बेचते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
 
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बस स्टैंड के पास पिछले कुछ महीनों से नशे का कारोबार बढ़ा है, और पुलिस की आंखों में धूल झोंककर यह कारोबार फल-फूल रहा है। नशे के इस बढ़ते कारोबार ने न केवल युवाओं को नशे का आदी बना दिया है, बल्कि इससे समाज में अपराध की दर भी बढ़ रही है।
 
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही केवल खानापूर्ति तक सीमित रही है। जबकि असल में इस इलाके में नशे का कारोबार पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो चुका है। स्थानीय लोग इस स्थिति को लेकर गहरी चिंता व्यक्त कर रहे हैं और प्रशासन से तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
 
नशे की इस अवैध बिक्री के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाने की जरूरत है, ताकि युवाओं को इससे बचाया जा सके। पुलिस को इस समस्या से निपटने के लिए सख्त और प्रभावी कदम उठाने होंगे, तभी इस नशे के कारोबार पर काबू पाया जा सकता है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel