जरूरतमंद बच्चों को मिला शैक्षणिक सामान, पुनीत फाउंडेशन की अनूठी पहल

जरूरतमंद बच्चों को मिला शैक्षणिक सामान, पुनीत फाउंडेशन की अनूठी पहल

मिल्कीपुर, अयोध्या। जिले मिल्कीपुर क्षेत्र के सिधौना खदरा गांव में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर एक सार्थक पहल की गई। पुनीत फाउंडेशन ने इस विशेष दिन को यादगार बनाते हुए गांव के जरूरतमंद बच्चों के लिए शैक्षणिक सामग्री वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में बच्चों को कॉपी, पेंसिल, कटर, रबड़ और कलम जैसी आवश्यक शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गई। इस पहल का मुख्य उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के शिक्षा के प्रति समर्पण और उनके विचारों को साकार करना था। शैक्षणिक सामग्री प्राप्त करने वाले बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर स्पष्ट रूप से देखी जा सकती थी।
पुनीत फाउंडेशन के सचिव आकाश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों की मदद करने और उनकी शिक्षा में योगदान देने से उन्हें अत्यंत प्रसन्नता की अनुभूति होती है। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद के शिक्षा और युवा सशक्तिकरण के सपने को आगे बढ़ाने की दिशा में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel