एक मुश्त समाधान योजना के तहत मेगा कैंप लगाया गया
रमेश कुमार यादव की रिपोर्ट
स्वतंत्र प्रभात
उतरौला (बलरामपुर )
बिजली बिलों में होने वाली गड़बड़ियों और बकाया बिलों को चुकाने के लिए बिजली विभाग द्वारा मंगलवार उतरौला पावर हाउस एवं चिरकुटिया बाजार में एक मुश्त समाधान योजना के तहत मेगा कैंप लगाया गया।
एसडीओ अरविंद कुमार गौतम व रमेश मौर्य ने बताया कि बिजली बिलों में होने वाली गड़बड़ी सहित अन्य उपभोक्ताओं की समस्या के समाधान को लेकर बिजली विभाग द्वारा एक मुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है।
योजना के तहत बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की मौजूदगी में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान किया जा रहा है। मेगा कैंप जेई पवन कुमार, रविंद्र कुमार, विजय रंजन यादव की मौजूदगी में चल रहे हैं। बिजली विभाग के कैंप में उपभोक्ताओं के बिल सुधार, ओटीएस के तहत पंजिकरण, एक मुश्त समाधान, किस्त निर्धारित करने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा जिन उपभोक्ताओं के बिल की राशि अधिक बकाया है l
उन्हें किश्तों की भी सुविधा बिजली विभाग दें रहा है। ओटीएस योजना को चरणों में लागू किया गया है। पहले चरण की समाप्ति 31 दिसंबर को हो चुकी है, लेकिन दूसरा चरण 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा। जिन उपभोक्ताओं ने पहले चरण का लाभ नहीं लिया, उनके लिए यह योजना एक सुनहरा अवसर है।
कैंप में एसएसओ शारिफ रिजवी, लाइन मैन हसन मोहम्मद, बरकतुल्ला, जावेद अहमद, मोहम्मद आरिफ, कन्हैयालाल, नरेश, अमित कुमार, मीसम अब्बास, अफजल सहित बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। एसडीओ ने उपभोक्ताओं से निर्धारित तिथि तक योजना का लाभ लिए जाने की अपील की है।
Comment List