शंकराचार्य द्वारा गोप्रतिष्ठा यज्ञ का हुआ उद्घाटन।

शंकराचार्य द्वारा गोप्रतिष्ठा यज्ञ का हुआ उद्घाटन।

स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज 
 
 
प्रकृष्ट मात्रा में  याज जहाँ होते है ऐसे प्रयागराज की पावन भूमि पर  गो को राष्ट्रमाता के पद पर प्रतिष्ठा करने के लिए गाय की रक्षा के लिए एवं गायो को पुष्ट करने हेतु एक महीने तक एक बहुत बड़ा यज्ञ प्रयागराज कुम्भ में सुरू हुआ।
 
जिसका आरम्भ माघ कॄष्ण द्वितीया तदनुसार 15-1-25 को हुआ। 324 कुंडीय यज्ञ, जिसमें सवा तीन करोड़ आहुतियां दी जाएगी। वेदपाठी आचार्यों के निर्देशानुसार अनुष्ठान आरम्भ हो गया है। यह यज्ञशाला कुम्भ मेला क्षेत्र की सबसे बड़ी यज्ञशाला है। वैदिक पद्धति से बना यह यज्ञशाला इस कुम्भ में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
 
अभी तक 108 कुण्डीय यज्ञशाला तो बहुत बनीं है लेकिन 324 कुण्डीय यज्ञशाला बहुत कम देखने को मिलता है। इस यज्ञ से गाय की रक्षा, सनातन धर्म की रक्षा, सम्पूर्ण सनातनियों रक्षा का संकल्प लिया गया है। आज सुबह जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती सुबह सेक्टर 19 में मोरी मार्ग पर स्थित शंकराचार्य शिविर में पहुंच कर उद्घाटन किया। 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel