अस्पताल में कमीशनखोरी का चल रहा खेल, डॉक्टर लिखते हैंदवा बाहर के दुकानों की लिखी जा रहे हैं

अस्पताल में कमीशनखोरी का चल रहा खेल, डॉक्टर लिखते हैंदवा बाहर के दुकानों की लिखी जा रहे हैं

बस्ती। बस्ती जिले में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के सरकारी दावे महज कागजी हैं। हालात ये है कि सरकारी अस्पतालों में बाहरी दवाइयां धड़ल्ले से लिखी जा रही हैं। डाक्टर बेखौफ हैं, उन्हे विभागीय संरक्षण प्राप्त है और दवाओं की सरकारी आपिर्त पर तमाम सवाल हैं। यहां पूरी की अधिकतर दवाइयां बाहर से लिखी जा रही है जो अस्पताल के बाहर मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हैं।
 
अस्पताल से पर्चा लिखवाकर बाहर आये भानपुर कस्बे के दिलीप कुमार से पूछा गया तो उन्होने बताया कि अस्पताल के डाक्टर ने बाहर की दवा लिखी, केवल एक दवा अस्पताल दी गई। कुल 1200 रूपये की दवा मेडिकल स्टोर से खरीदी। पीड़ित ने यह भी बताया कि ऐसा सभी मरीजों के साथ हो रहा है। मामले की जिलाधिकारी के मोबाइल पर जानकारी दी। उन्होने सज्ञान लेन को कहा। ऐसे में अंदाजा लगा जा सकता हैं सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवायें किस तरह निःशुल्क दी जा रही हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel